Jaunpur news मासिक धर्म पर खुली चर्चा की दिशा में एक कदम

मासिक धर्म पर खुली चर्चा की दिशा में एक कदम
जन विकास संस्थान ने मनाया अंतरराष्ट्रीय मासिक धर्म स्वच्छता दिवस
जंघई, जौनपुर।
Jaunpur news अंतरराष्ट्रीय मासिक धर्म स्वच्छता दिवस के अवसर पर जन विकास संस्थान द्वारा बुधवार को मछलीशहर ब्लॉक के भिदुना ग्राम पंचायत में विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
यह आयोजन उड़ान परियोजना के अंतर्गत किया गया। जिसमें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मछलीशहर का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम का उद्देश्य था मासिक धर्म से जुड़ी सामाजिक चुप्पी को तोड़ना और स्वच्छता से जुड़ी सही जानकारी को समुदाय तक पहुंचाना।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. तपिश कुमार (एमओआईसी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र) डॉ. बी.एल. यादव मौजूद रहे। उन्होंने ग्रामीण स्तर पर सभी को जागरूक किया। जन विकास संस्थान की कार्यक्रम प्रबंधक प्रेरणा पंडित, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सुशीला, सुनीता मौर्या, नीलम सिंह, सावित्री, सरिता , शांति देवी, पियर एजुकेटर्स करीना, विद्या भारती, गरिमा, आस्था, संजना अन्य अभिभावक, किशोर–किशोरियां और अन्य ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
बाक्स
चुप्पी नहीं संवाद को दे प्राथमिकता
जंघई।
डॉ. बी.एल. यादव ने अपने संबोधन में कहा, “अब समय आ गया है कि हम मासिक धर्म जैसे सामान्य शारीरिक प्रक्रिया को लेकर चुप्पी नहीं, संवाद को प्राथमिकता दें।”
इस अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की ओर से 100 सेनेटरी नैपकिन और आयरन-फोलिक एसिड टैबलेट्स का वितरण किया गया। प्रेरणा ने किशोरियों को मासिक धर्म के दौरान स्वच्छता बनाए रखने, सेनेटरी पैड्स के सुरक्षित उपयोग एवं निपटान के तरीकों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने सेनेटरी बैग बनाना भी सिखाया ताकि ग्रामीण किशोरियां सुरक्षित और साफ-सुथरे तरीके से पैड्स का निपटान कर सकें।
बाक्स
नुक्कड़ नाटक खेलकर किया जागरूक
जंघई।
जागरूकता कार्यक्रम में बच्चों द्वारा प्रस्तुत नुक्कड़ नाटक, जिसमें मासिक धर्म से जुड़े सामाजिक मिथकों और भ्रमों को तोड़ने का प्रयास किया गया। इसके साथ ही जन विकास संस्थान द्वारा मासिक धर्म और प्रजनन स्वास्थ्य पर केंद्रित पुस्तिकाएं भी वितरित की गईं।
डॉ. तपिश कुमार ने किशोरों को स्वास्थ्य, शिक्षा और स्वच्छता के प्रति सजग रहने का संदेश दिया।
कार्यक्रम के अंत में गांव में जागरूकता रैली निकाली गई। जिसमें “माहवारी पर चुप्पी तोड़ो, स्वस्थ जीवन से नाता जोड़ो” जैसे नारों के साथ लोगों को इस विषय पर खुलकर बातचीत के लिए प्रेरित किया गया।