Jaunpur news मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना में उत्कृष्ट कार्य पर मण्डलायुक्त ने की जौनपुर की सराहना

Share


मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना में उत्कृष्ट कार्य पर मण्डलायुक्त ने की जौनपुर की सराहना
: टीम भावना से कार्य करने का दिया संदेश, विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में आयुक्त ने दिए कई निर्देश

जौनपुर,
Jaunpur news वाराणसी मण्डल के आयुक्त श्री एस. राजलिंगम की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद जौनपुर के विकास कार्यों की गहन समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक के प्रारंभ में जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र और मुख्य विकास अधिकारी श्री ध्रुव खाड़िया ने आयुक्त का स्वागत स्मृति चिन्ह भेंट कर किया।

विकास कार्यों की व्यापक समीक्षा

मण्डलायुक्त ने जनपद में धारा-24 के अंतर्गत लंबित वादों के निस्तारण, अंश निर्धारण, ई-परवाना तथा पांच वर्ष से अधिक पुराने वादों की स्थिति की जानकारी ली। जिलाधिकारी ने अवगत कराया कि संबंधित मामलों का निस्तारण कर पत्थर गड्ढीकरण का कार्य युद्धस्तर पर किया जा रहा है। तालाबों के पट्टे की प्रक्रिया भी पूर्ण हो चुकी है।

50 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली परियोजनाओं की समीक्षा के दौरान मण्डलायुक्त ने जिला कारागार के निर्माण कार्य की प्रगति पर संतोष जताया, जबकि मेडिकल कॉलेज में ओपीडी संचालन की सराहना करते हुए कार्यदायी संस्था को इलेक्ट्रिकल कार्यों में लापरवाही न बरतने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्माणाधीन पुलों के शीघ्र निर्माण हेतु मजदूरों की संख्या बढ़ाने के निर्देश भी दिए।

कृषि, ऊर्जा और ग्रामीण योजनाओं पर फोकस

मण्डलायुक्त ने प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना की प्रगति की समीक्षा करते हुए इसे तेजी से आगे बढ़ाने के निर्देश दिए। कृषि संकल्प यात्रा की तैयारियों की जानकारी लेते हुए उन्होंने कृषकों को केसीसी (किसान क्रेडिट कार्ड) और फसल बीमा योजनाओं की जानकारी देने और युवाओं को सीएम युवा उद्यमी विकास योजना से जोड़ने हेतु पंपलेट वितरण के निर्देश दिए। साथ ही मछली पालन और पशुपालन के लिए किसानों को प्रेरित करने को भी कहा।

आपदा राहत, राजस्व वसूली और पशुपालन की स्थिति

जिलाधिकारी ने बताया कि आपदा की स्थिति में 24 से 48 घंटे के भीतर राहत पहुँचाई जा रही है। सर्पदंश से सुरक्षा हेतु सीएचसी और पीएचसी पर जागरूकता सामग्री प्रदर्शित की गई है। उन्होंने यह भी बताया कि आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र जारी करने में जनपद प्रथम स्थान पर है, जबकि फार्मर रजिस्ट्री में दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है।

पशुपालन विभाग की समीक्षा में जानकारी दी गई कि भूसा दान के माध्यम से पर्याप्त चारे की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है और अधिकांश स्थानों पर नेपियर घास की बोआई पूरी हो चुकी है। शेष स्थानों पर हरे चारे की व्यवस्था किराए के माध्यम से की जा रही है।

पेयजल, सीएम पोर्टल और कार्यालय व्यवस्था की समीक्षा

जल जीवन मिशन की समीक्षा में आयुक्त ने ओवरहेड टैंकों और सड़कों के रेस्टोरेशन कार्यों की जानकारी ली। सीएम पोर्टल (आईजीआरएस) की समीक्षा में निर्देश दिया कि सभी अधिकारी आपसी समन्वय के साथ कार्य करें ताकि किसी एक अधिकारी की लापरवाही से जनपद की रैंकिंग प्रभावित न हो। उन्होंने मामलों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु आवश्यकतानुसार अधीनस्थों को प्रशिक्षण देने की बात कही।

उन्होंने यह भी कहा कि सभी कार्यालयों में स्वच्छता और शौचालयों की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

युवा उद्यमिता में अग्रणी भूमिका के लिए सराहना

मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य के लिए मण्डलायुक्त ने जिलाधिकारी और उनकी टीम को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जनपद जौनपुर ने इस योजना में अनुकरणीय कार्य किया है।

उपस्थित अधिकारीगण

इस समीक्षा बैठक में पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ, मुख्य विकास अधिकारी ध्रुव खाड़िया, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सौरभ कुमार, अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) राम अक्षयबर चौहान, मुख्य राजस्व अधिकारी अजय अंबष्ट, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. लक्ष्मी सिंह सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।


About Author