Jaunpur news प्रधानमंत्री आवास के नाम पर धन उगाही का आरोप

Share

प्रधानमंत्री आवास के नाम पर धन उगाही का आरोप

नगर पंचायत गौराबादशाहपुर का हाल

ईओ और नगर पंचायत के कर्मचारी कररहे धनउगाही

मोहल्ले वालों ने डीएम से की शिकायत

जौनपुर।

Jaunpur news जनपद के नगर पंचायत गौराबादशाहपुर में प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी को लेकर भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है। आवास की जांच व स्वीकृति के नाम पर लाभार्थियों से खुलेआम धन उगाही की जा रही है। इस धन उगाही का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। नगर पंचायत गौराबादशाहपुर के ईओ और नगर पंचायत की टीम सभी वार्डों में जाकर आवास का सत्यापन कर रही है। नगर पंचायत के वार्ड पांच के निवासियों ने ईओ पर आरोप लगाया है कि आवास की जांच व स्वीकृति के नाम पर सुविधा शुल्क मांगा जा रहा है। नहीं देने पर आवास काट देने की धमकी दी जा रही है। इस संबंध में मोहल्ले वाले जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर शिकायत भी किया है। शिकायत करने वालों में बमैला मोहल्ले के रामआसरे सोनकर, चंदा देवी, विद्या देवी, मीना आदि शामिल हैं। मोहल्ले वालों ने जिलाधिकारी से इसकी जांचकर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।

About Author