Jaunpur news प्राथमिक विद्यालय में अराजक तत्वों ने की तोड़फोड़

प्राथमिक विद्यालय में अराजक तत्वों ने की तोड़फोड़
पुलिस कर रही मामले की जांच
जंघई, जौनपुर।
Jaunpur news मीरगंज थाना क्षेत्र स्थित प्राथमिक विद्यालय उमरी में घुस कर अराजक तत्वों ने बीती रात तोड़फोड़ की है।
जिसकी सूचना विद्यालय के प्रधानाध्यापक धर्मजीत ने मीरगंज पुलिस को दे। पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दिया है।
पुलिस को दी गई लिखित सूचना में धर्मजीत ने कहा है कि बीती रात अज्ञातअराजक तत्वों ने विद्यालय में घुस कर 15 कुर्सी,ग्रीन बोर्ड,दरवाजा,लाइब्रेरी की आलमारी आदि तोड़कर अस्तव्यस्त करते हुए लगभग 50 हजार का नुकसान कर दिए। उन्होंने बताया कि इस मौके पर यूपी डायल 112 की पुलिस आई थी और थानाध्यक्ष मीरगंज विनोद कुमार अंचल ने भी शीघ्र कार्यवाही का आश्वासन दिया है।