Jaunpur news नशा मुक्ति पर चलाया जाए व्यापक अभियान : जिलाधिकारी

नशा मुक्ति पर चलाया जाए व्यापक अभियान : जिलाधिकारी
Jaunpur news जौनपुर, कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में एनकोर्ड की जनपद स्तरीय समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में नशा उन्मूलन को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए।
जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि मेडिकल स्टोर्स पर सतत निगरानी रखी जाए तथा सार्वजनिक और दूरस्थ क्षेत्रों, जहां ड्रग्स की बिक्री की आशंका हो, वहां नियमित पेट्रोलिंग की व्यवस्था की जाए। साथ ही, अस्पतालों, विद्यालयों, रेलवे स्टेशन और बस अड्डों के आसपास स्थित दुकानों की विशेष रूप से दोहरा की जांच की जाए और इसकी बिक्री पर प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
उन्होंने प्रवर्तन अधिकारियों को सख्ती से कार्रवाई करने के निर्देश देते हुए नशा मुक्ति को लेकर जनपद में व्यापक जन-जागरूकता अभियान चलाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि आम नागरिकों को नशीले पदार्थों के सेवन से होने वाले दुष्परिणामों के प्रति जागरूक किया जाना अत्यंत आवश्यक है।
बैठक में एसपी सिटी, वरिष्ठ कोषाधिकारी, उप जिलाधिकारी बदलापुर, क्षेत्राधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी सहित समिति के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।