October 14, 2025

Jaunpur news तीन युवकों पर चाकू से हमला, जिला अस्पताल में भर्ती, हालत गंभीर

Share

तीन युवकों पर चाकू से हमला, जिला अस्पताल में भर्ती, हालत गंभीर

Jaunpur news जौनपुर सरपतहा जिले के सरपतहा थाना क्षेत्र अंतर्गत अर्शिया बाजार में शुक्रवार दोपहर एक सनसनीखेज वारदात में तीन युवकों पर चाकू से हमला कर दिया गया। गंभीर रूप से घायल तीनों युवकों को तत्काल जिला अस्पताल लाया गया, जहां उनका इलाज जारी है और स्थिति गंभीर बनी हुई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, घायल युवकों में विशाल सिंह (20 वर्ष), पुत्र विनोद सिंह, निवासी अर्शिया बाजार; केतन तिवारी, पुत्र विशिष्ट तिवारी, निवासी बसरिहा; तथा मोनू तिवारी (25 वर्ष), पुत्र महेंद्र तिवारी, निवासी बसरिया शामिल हैं। सभी घायल सरपतहा थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं।

घटना के संबंध में विशाल सिंह ने बताया कि—

“करीब 5-6 लोग मुंह पर गमछा बांधकर लाठी-डंडों से लैस होकर हमारे गांव में घूम रहे थे। जब हमने उनसे यह पूछना चाहा कि वे इस तरह क्यों घूम रहे हैं, तभी उन्होंने हम पर चाकू से हमला कर दिया।”

हमले के तुरंत बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों की मदद से तीनों घायलों को जिला अस्पताल जौनपुर पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उनकी हालत गंभीर बताई है।

मामले को लेकर महराजगंज पुलिस ने त्वरित संज्ञान लिया है और आरोपियों की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि हमलावरों की पहचान के प्रयास जारी हैं और जल्द ही दोषियों को पकड़ लिया जाएगा।

फिलहाल तीनों घायलों का इलाज जिला चिकित्सालय में चल रहा है, और पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।

About Author