पिकअप सवार के निशाने पर थे खाकी वर्दीधारी, सादे वर्दी धारी पुलिसकर्मी बाल- बाल बचे

जौनपुर। जलालपुर थाना क्षेत्र के पराऊगंज पुलिस चौकी अंतर्गत चवरी बाजार के पास बुधवार देर रात एक सनसनीखेज वारदात ने पुलिस महकमे में हड़कंप मचा दिया। अनुमान है कि रात करीब 12 बजे एक तेज रफ्तार पिकअप ने जानबूझकर पुलिस टीम को टक्कर मार दी। इस हमले में चौकी इंचार्ज प्रतिमा सिंह समेत चार पुलिसकर्मी घायल हो गए।
बताया गया कि पुलिस की टीम एक स्कूटी और दो बाइकों पर 6 पुलिसकर्मी चौकी की तरफ जा रहें थे। तभी एक संदिग्ध पिकअप वाहन ने सबसे पहले दीवान की बाइक को टक्कर मारी और करीब 400 मीटर आगे बढ़कर चौकी इंचार्ज की स्कूटी को रौंद डाला। बीच में सादे कपड़ों में मौजूद पुलिसकर्मियों की बाइक को छोड़ दिया गया, जिससे यह संदेह और गहरा गया कि हमलावर ने खाकी वर्दीधारियों को ही निशाना बनाया।
घटना में महिला चौकी प्रभारी प्रतिमा सिंह गंभीर रूप से घायल हो गईं। उन्हें तुरंत वाराणसी ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया, जहां उनका इलाज अभी भी चल रहा है। अन्य पुलिसकर्मियों को भी हाथ, पैर और सिर में चोटें आई हैं।
शक जताया जा रहा है कि यह हमला किसी पशु तस्कर द्वारा किया गया हो सकता है। जांच के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।
घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। एसपी सिटी, समेत कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ट्रॉमा सेंटर पहुंचकर चौकी इंचार्ज से मिले और स्थिति का जायजा लिया।
फिलहाल पुलिस ने पिकअप वाहन की तलाश तेज कर दी है और हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। घायलो में दीवान देवेंद्र का पैर टूट है, दीवान अरविंद,कास्टेबल श्यामा को शरीर पर कई जगह पर चोटें आई हुई है।