खंड शिक्षा अधिकारी पर ग्राम प्रधानों से अवैध वसूली का आरोप

जौनपुर। मुफ्तीगंज क्षेत्र के खंड शिक्षा अधिकारी कन्हैयालाल पर विद्यालयों में संचालित एमडीएम (मिड डे मील) योजना के संचालन के लिए ग्राम प्रधानों से अवैध रूप से धन उगाही करने का गंभीर आरोप लगा है।
जिलाधिकारी को सौंपे गए एक शिकायती पत्र में प्रधानगणों ने बताया कि विद्यालयों में एमडीएम योजना चलाने के लिए खंड शिक्षाधिकारी द्वारा प्रधानाध्यापकों एवं ग्राम प्रधानों को अनाधिकृत रूप से परेशान किया जा रहा है। प्रधानगणों ने चेतावनी दी है कि यदि इस संबंध में शीघ्र संज्ञान नहीं लिया गया तो वे सामूहिक रूप से विद्यालयों में एमडीएम का संचालन बंद कर देंगे।
प्रधानगणों ने जिलाधिकारी से अनुरोध किया है कि उपरोक्त मामले की गंभीरता से जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाए, ताकि विद्यालयों में बच्चों को मिलने वाला मध्यान्ह भोजन योजना बाधित न हो और भ्रष्टाचार पर लगाम लग सके। ग्राम प्रधानों द्वारा की गई सामूहिक शिकायत पत्र में मुख्य रूप से ग्राम पंचायत देवकली की आशा देवी, ग्राम पंचायत पसेवा के अकाश कुमार यादव, ग्राम पंचायत उमरी के जे०पी० सिंह,ग्राम पंचायत भदेयरा की सावित्री सहित अन्य प्रधान शामिल है।
इस संबंध में पूछे जाने पर खण्ड शिक्षाधिकारी मुफतीगंज कन्हैयालाल ने बतया कि कुछ लोग अपने निजी स्वार्थ के लिए मुझपर दबाव बनाने एंव ब्लैकमेल करने के लिए झूठा आरोप लगाए हैं जो बिल्कुल निराधार है।