January 25, 2026

रामपुर पुलिस व औषधी निरीक्षक की संयुक्त टीम ने नकली दवाओं ( कीमती करीब 2 लाख ) के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार

Share

थाना रामपुर पुलिस व औषधी निरीक्षक की संयुक्त टीम ने नकली दवाओं ( कीमती करीब 2 लाख ) के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार

         श्री अजय साहनी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देशन में आगामी विधानसभा चुनाव 2022 को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु अपराध एवं अपराधियों पर नियन्त्रण एवं कार्यवाही हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूँ के पर्यवेक्षण तथा  थानाध्यक्ष रामपुर ओमनारायण सिंह के कुशल नेतृत्व में औषधी निरीक्षक की सूचना पर संयुक्त टीम ने रामपुर बाजार में संदिग्ध व्यक्तियो व संदिग्ध वाहन की चेकिंग के दौरान  एक संदिग्ध व्यक्ति जो नकली दवायें बेच रहा था जिसे गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के पास से लगभग 02 लाख रूपये की नकली एन्टीबायोटिक्स दवाये बरामद हुई । अभियुक्त का नाम पता पुछा गया तो अपना नाम संदीप दीक्षित पुत्र श्री तहसीलदार दीक्षित निवासी भानापुर थाना रामपुर जनपद जौनपुर बताया। गिरफ्तारी / बरामदगी के आधार पर अभियुक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0 21/22 धारा 420/274/275 भादवि पंजीकृत किया गया  । अभियुक्त से पूछताछ पर प्राप्त नकली दवाओं सम्बन्धिंत उल्लेखनीय जानकारी के आधार पर अन्य ठिकानों व सम्बन्धिंत व्यक्तियों की भी तलाश की जा रही है ।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-

  1. संदीप दीक्षित पुत्र श्री तहसीलदार दीक्षित निवासी भानापुर थाना रामपुर जनपद जौनपुर
    बरामदगी का विवरण-
  2. नकली एण्टीबायोटिक्स व अन्य दवाईयाँ अनुमानित कीमत लगभग 02 लाख रूपया ।
  3. एक अदद मोटरसाइकिल हीरो एचएफ डीलक्स ।

गिरफ्तारी टीम-

  1. थानाध्यक्ष श्री ओमनारायण सिंह थाना रामपुर जनपद जौनपुर ।
  2. औषधी निरीक्षक चन्द्रेश दुबे दुबे जनपद जौनपुर ।
  3. औषधी निरीक्षक सौरभ दुबे जनपद भदोही ।
  4. हे0का0 अखिलेश यादव थाना रामपुर जौनपुर ।
  5. का0 आकाश चौहान थाना रामपुर जनपद जौनपुर ।
  6. का0 राहुल गुप्ता थाना रामपुर जनपद जौनपुर ।

About Author