August 10, 2025

Jaunpur news खेत में पिलर गाड़ने के लेकर विवाद कर रहे दो गिरफ्तार

Share

खेत में पिलर गाड़ने के लेकर विवाद कर रहे दो गिरफ्तार

जौनपुर।
Jaunpur news जिले के जफराबाद थाना क्षेत्र के धनिया गांव में खेत में पिलर गाड़ने को लेकर विवाद कर रहे दो लोगों को थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
धनेजा गांव निवासी अनिल कुमार निषाद अपने खेत में शनिवार को पिलर गाड़ रहा था। जिसको लेकर उसके विपक्षी दयाशंकर अपनी जमीन बता कर विवाद करने लगा। उधर क्षेत्र में गस्त कर रहे उप निरीक्षक धनुष धारी पांडेय को सूचना लगने पर वह मौके पर पहुंच गए और दोनों पक्षों को गिरफ्तार कर लिया।
थाना प्रभारी जयप्रकाश यादव का कहना है कि दोनों पक्षों का शांति भंग में चालान कर दिया गया है।

About Author