Jaunpur news जामिया मोमिना लील बनात पहुंचे अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के निदेशक, व्यवस्थाओं की की सराहना

Share


जामिया मोमिना लील बनात पहुंचे अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के निदेशक, व्यवस्थाओं की की सराहना
रिपोर्ट: अजवद क़ासमी

Jaunpur news जौनपुर। अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार के निदेशक अंकित कुमार अग्रवाल ने शनिवार को चाचकपुर स्थित जामिया मोमिना लील बनात का औचक निरीक्षण किया। उनके आगमन पर जामिया ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशन्स के चेयरमैन मौलाना अनवार अहमद क़ासमी ने बुके भेंट कर स्वागत किया।

निरीक्षण के दौरान अग्रवाल ने मदरसे की शैक्षिक व भौतिक व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया तथा छात्राओं से संवाद कर उनकी पढ़ाई की स्थिति जानी। बेहतर व्यवस्थाएं देखकर उन्होंने प्रबंधन की सराहना की और कुछ आवश्यक निर्देश भी दिए।

मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा, “मैं लखनऊ से जौनपुर आया हूं और अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा कर रहा हूं। प्रधानमंत्री जन विकास योजना के अंतर्गत निर्मित हो रहे आईटीआई का निरीक्षण करने के बाद यहां मदरसे में पहुंचा हूं। यह मदरसा वाकई में बहुत अच्छी तरह संचालित हो रहा है, यहाँ बच्चे अनुशासन और समर्पण के साथ शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं।”

उन्होंने यह भी बताया कि मदरसे में मिड-डे मील योजना संचालित की जा रही है, जो सराहनीय है। हालांकि, बच्चों के पास नवीनतम पाठ्यपुस्तकों की कमी पाई गई, जिस पर उन्होंने ज़िला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी को निर्देश दिया कि बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा निर्धारित पुस्तकें शीघ्र वितरित कराई जाएं। साथ ही उन्होंने पुस्तकालय में पाई गई कुछ त्रुटियों को सुधारने के लिए प्रबंधक को निर्देशित किया।

निरीक्षण के दौरान प्री-स्कूल कार्यक्रम को देखकर उन्होंने विशेष रूप से प्रसन्नता व्यक्त की और कहा कि बहुत कम मदरसों में इस प्रकार की पहल देखने को मिलती है। उन्होंने मदरसा प्रबंधन को बधाई दी कि वे शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रहे हैं।

इस अवसर पर अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, वाराणसी मंडल के उप निदेशक संजय कुमार मिश्र, ज़िला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी अनीता, प्राचार्या अतिया क़ुदसी समेत शिक्षिकाएँ शमा फ़िरोज़ा, ज़रीना ख़ातून, क़ुदसिया अनवार, शहनाज़ परवीन, नादिरा बेगम, राशिद कमाल, आयशा बानो, परवीन बानो, शमा परवीन, शाहजहां और मोहम्मद जावेद उपस्थित रहे।


About Author