Jaunpur news चार नए थानेदारों की तैनाती

रिपोर्ट इन्द्रजीत सिंह मौर्य
चार नए थानेदारों की तैनाती
क्राइम कंट्रोल में फेल थे ये सभी थानेदार
जौनपुर।
Jaunpur news पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ ने गुरुवार को जिले में चार नए थानेदारों की तैनाती की है। बीती रात हुए इस तबादले में वह थानेदार एसपी की जद में आए हैं जो क्राइम कंट्रोल में अभी तक पूरी तरह से फैल थे। आइजीआरएस व मुख्यमंत्री से जुड़ी जन शिकायतों के निस्तारण में उनकी तमाम शिकायतें पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आये दिन पहुंचती थी।
मड़ियाहूं कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक सत्य प्रकाश सिंह को वहां से हटा कर चंदवक थाने का प्रभारी नियुक्त किया है। चंदवक थाने पर प्रभारी निरीक्षक के रूप में कार्यरत रहे तेज बहादुर सिंह को मड़ियाहूं कोतवाली का प्रभारी बनाया गया है।
थानाध्यक्ष मीरगंज रहे रमेश कुमार को वहां से स्थानांतरित करके पवारा थाने का इंचार्ज बनाया गया है।
इसी प्रकार पवारा में तैनात रहे विनोद कुमार अंचल को यहां से हटा कर मीरगंज थाने का नया थानाध्यक्ष मनोनीत किया गया है।
मीरगंज थाना क्षेत्र में महिला उत्पीड़न से जुड़े तीन मामले में वहां के थानेदार ने पीड़िता की शिकायत पर दबंगों के खिलाफ मुकदमा ही नहीं दर्ज किया।
प्रकरण पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ के संज्ञान में आया तो मुख्यालय से उन्होंने फोन किया । फिर तब जाकर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की।
कोतवाली क्षेत्र मड़ियाहूं और चंदवक के मामले में वहां के क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने यहां चल रहे बड़े खेल की शिकायत शासन स्तर पर किया था।