January 25, 2026

Jaunpur news चोरी की वारदात में शामिल तीन महिलाएं गिरफ्तार

Share

रिपोर्ट इन्द्रजीत सिंह मौर्य

चोरी की वारदात में शामिल तीन महिलाएं गिरफ्तार

अंतर्जनपदीय महिला चोर गिरोह का पुलिस ने किया खुलासा

Jaunpur news जौनपुर। नगर कोतवाली पुलिस टीम ने मंगलवार को अंतर्जनपदीय एक महिला चोर गिरोह का खुलासा किया है । पुलिस ने गिरोह में शामिल तीन महिलाओं को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी का करीब आठ हजार रुपए बरामद करने का दावा भी किया है।
पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ ने टीम को शाबाशी दी है।
जनपद में अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर आयुष श्रीवास्तव के निर्देशन में नगर कोतवाली पुलिस ने अंतर्जनपदीय महिला चोर गिरोह का एक खुलासा किया है।
गिरफ्तार तीनों महिलाएं वाराणसी जनपद के सिंधोरा थाना क्षेत्र की निवासी बताई जाती हैं।
इनमें एक की पहचान मीरा देवी पत्नी राकेश हरिजन निवासी हिरामनपुर थाना सिंधौरा जनपद वाराणसी।
मधुना देवी पत्नी भुल्लर हरिजन निवासी हीरामन पुर थाना सिन्धौरा वाराणसी और रमावती देवी पत्नी कल्पू हरिजन निवासी हीरामन पुर थाना सिन्धौरा जनपद वाराणसी के रूप में हुई है।
इस संबंध में नगर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक मिथिलेश मिश्रा ने मीडिया को बताया कि मंगलवार की पूर्वाहन 11.30 बजे कोतवाली क्षेत्र के चहारसु चौराहे के पासे से मुखबीर की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने सभी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने महिला कांस्टेबल की मदद से इनके कब्जे से चोरी का 7960 रुपये बरामद किया है।
पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ के निर्देशन पर अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत
नगर कोतवाली के पुलिस को मुखबिर ने सूचना दिया कि चोरी करने वाले बड़े गिरोह में शामिल तीन महिलाएं शहर चहारसू चौराहे के पास खड़ी है। वह किसी अन्य वारदात को अंजाम देने के लिए अपने गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में है।
पक्की सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक मिथिलेश कुमार मिश्र, राम प्रकाश यादव चौकी इचांर्ज राज कालेज,
कांस्टेबल विजय प्रकाश, महिला कांस्टेबल क्रमशः प्रियंका भारती , रंजना यादव सावित्री देवी के साथ मौके पर पहुंचकर तीनों महिलाओं को पकड़ कर कोतवाली ले आये।
यहां पूछताछ के दौरान इन तीनों महिलाओं ने कुबूला कि वह चोरी की कई वारदातों में शामिल रही हैं। उनके पास से बरामद 7960 रुपया भी चोरी का है।
प्रभारी निरीक्षक मिथिलेश कुमार मिश्र ने बताया कि तीनों महिलाओं के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए चालान न्यायालय भेज दिया गया है।

About Author