January 25, 2026

Jaunpur news बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा का हुआ अनावरण

Share


बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा का हुआ अनावरण
मुख्य अतिथि प्रिया सरोज सांसद मछलीशहर रहीं मौजूद, संविधान की रक्षा का लिया संकल्प

जौनपुर (सिरकोनी)।
Jaunpur news सिरकोनी विकासखंड के राजेपुर (प्रथम) गांव में भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा का भव्य अनावरण समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मछलीशहर की सांसद प्रिया सरोज मौजूद रहीं। उन्होंने अन्य अतिथियों के साथ फीता काटकर प्रतिमा का अनावरण किया और बाबा साहब की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

समारोह में अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ और माल्यार्पण के साथ किया गया। अपने संबोधन में सांसद प्रिया सरोज ने कहा, “बाबा साहब की प्रतिमा का अनावरण हम सबके लिए गर्व की बात है। उन्होंने जो संविधान देश को दिया है, उसी से आज भारत संचालित हो रहा है। बाबा साहब एक विचारधारा हैं, जिन्हें हम भगवान की तरह पूजते हैं।”

उन्होंने आगे कहा कि वर्तमान समय में संविधान को कमजोर करने की कोशिश की जा रही है। “सत्ता में बैठे लोग बाबा साहब के नाम पर केवल वोट लेते हैं, लेकिन उनके विचारों को नहीं अपनाते। सरकार हिन्दू-मुस्लिम के नाम पर लोगों को आपस में लड़ाना चाहती है। हमें एकजुट होकर यह संदेश देना होगा कि आरक्षण कोई भीख नहीं, हमारा संवैधानिक अधिकार है,” उन्होंने कहा।

इस अवसर पर उपस्थित अन्य वक्ताओं ने बाबा साहब के जीवन, उनके योगदान और उनके आदर्शों पर प्रकाश डालते हुए लोगों से उनके पदचिह्नों पर चलने की अपील की ताकि समाज और देश का समुचित विकास हो सके।

कार्यक्रम में राहुल त्रिपाठी, मानवेन्द्र गौतम, उदय भान गौतम, प्रमोद कुमार, राहुल, अनिल दुबे, नागेन्द्र प्रसाद, महेंद्र विश्वकर्मा, आनन्द गौतम, बृजेन्द्र पटेल, राहुल यादव, कमला यादव, श्याम बहादुर सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

कार्यक्रम का संचालन निज़ामुद्दीन अंसारी ने किया जबकि अध्यक्षता समाजवादी पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ. अवधनाथ पाल ने की। अंत में ग्राम प्रधान श्रीमती सावित्री देवी ने सभी अतिथियों और उपस्थित लोगों के प्रति आभार प्रकट किया।


About Author