January 25, 2026

Jaunpur news पाकिस्तान में आतंकवादियों का जड़ से हो सफाया: धर्मेंद्र निषाद

Share


पाकिस्तान में आतंकवादियों का जड़ से हो सफाया: धर्मेंद्र निषाद
निषाद समाज ने किया आतंकवाद का प्रतीकात्मक पुतला दहन, कैंडल मार्च निकालकर दी श्रद्धांजलि

जौनपुर।
Jaunpur news जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में सोमवार की रात निषाद समाज एवं अन्य ओबीसी समाज के युवाओं, महिलाओं और कार्यकर्ताओं ने जौनपुर में कैंडल मार्च निकाला। इस दौरान पाकिस्तान के प्रधानमंत्री, सेना अधिकारियों और आतंकवाद का प्रतीकात्मक पुतला दहन कर गहरा रोष व्यक्त किया गया।

कैंडल मार्च जोगियापुर से शुरू होकर सद्भावना पुल स्थित गोमती घाट तक पहुंचा, जहां यह एक सभा में परिवर्तित हो गया। प्रतिभागियों ने हमले में मारे गए निर्दोष नागरिकों को श्रद्धांजलि दी और उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। साथ ही शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की।

सभा को संबोधित करते हुए निषाद समाज के राष्ट्रीय संयोजक धर्मेंद्र निषाद ने कहा, “आतंकवाद के खिलाफ पूरा देश एकजुट है। हम केंद्र सरकार के हर निर्णय के साथ खड़े हैं। पाकिस्तान में छिपे आतंकवादियों और उनके पोषणकर्ताओं का जड़ से सफाया होना चाहिए।”

उन्होंने इस आतंकी हमले को बेहद दुखद बताते हुए कहा कि इस घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। “जो लोग अपने परिवार के साथ कश्मीर घूमने गए थे, उनकी इस तरह हत्या होना अत्यंत निंदनीय है,” उन्होंने कहा।

मार्च में संस्था के अध्यक्ष नीरज निषाद, कोषाध्यक्ष शिवपूजन निषाद, विशाल सिंह हुकुम, मेराज खान, अजय सोनकर, मुकेश निषाद, रवि निषाद, अमरीश निषाद, अवधेश यादव, प्रमोद निषाद, धीरज निषाद, अरविंद निषाद, रामभवन यादव, अंबिका निषाद, हरिहर पाल, धीरज बिंद, दीपक बिंद, शनि निषाद, संदीप निषाद, बृजेश निषाद, प्रदीप निषाद, अनुरुद्ध शुक्ला, अमर निषाद और बबलू निषाद सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।


About Author