January 25, 2026

Jaunpur news पुलिस को बड़ी सफलता, 25 हजार के इनामी गैंगस्टर को गुजरात से दबोचा

Share

सिंगरामऊ पुलिस को बड़ी सफलता, 25 हजार के इनामी गैंगस्टर को गुजरात से दबोचा

Jaunpur news जौनपुर थाना सिंगरामऊ पुलिस ने 25 हजार रुपये के इनामी और गैंगस्टर एक्ट में वांछित अभियुक्त आज़ाद सिंह उर्फ़ श्रीराम को गुजरात के अहमदाबाद से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की गिरफ्तारी, पुलिस टीम, अहमदाबाद लोकेशन

बताया जा रहा है कि आरोपी ग्राम संगुलपुर, थाना जफराबाद, जनपद जौनपुर का निवासी है और विगत एक वर्ष से फरार चल रहा था।
उसके खिलाफ गैंगस्टर कोर्ट जौनपुर से गैर-जमानती वारंट भी जारी था।

पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देशन में चलाए जा रहे वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी अभियान के तहत,
अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) और क्षेत्राधिकारी बदलापुर में यह कार्रवाई की गई।
दुकान, वस्त्राल अहमदाबाद – गिरफ्तारी स्थल]
सर्विलांस टीम से प्राप्त सूचना पर थाना सिंगरामऊ पुलिस टीम ने
शनिदेव मंदिर के पास, महादेव इंटीरियर के सामने, जूस की दुकान, वस्त्राल, थाना रामोल, अहमदाबाद से
अभियुक्त को गिरफ्तार किया।

पुलिस ने अहमदाबाद मेट्रोपोलिटन कोर्ट से ट्रांजिट रिमांड हासिल कर लिया है,
और अब आरोपी को जौनपुर लाकर गैंगस्टर कोर्ट में पेश किए जाने की प्रक्रिया चल रही है।

About Author