Jaunpur news 111 गोद लिए गए टीबी मरीजों को ठाकुरबाड़ी समिति ने वितरित की पोषण पोटली

111 गोद लिए गए टीबी मरीजों को ठाकुरबाड़ी समिति ने वितरित की पोषण पोटली
नि:शुल्क स्वास्थ्य व शुगर जांच भी हुई, कई मरीजों के स्वास्थ्य में दिखा सुधार
Jaunpur news सिंगरामऊ (जौनपुर)। गर्मी और लू के इस भीषण मौसम में टीबी मरीजों को विशेष देखभाल की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए सोमवार को सामाजिक संस्था ठाकुरबाड़ी महिला विकास कल्याण समिति द्वारा गोद लिए गए 111 टीबी मरीजों को पोषण किट वितरित की गई। कार्यक्रम का आयोजन समिति के गौरीशंकर मंदिर स्थित मुख्यालय पर किया गया।
इस अवसर पर जिला क्षयरोग अधिकारी (डी.टी.ओ.) डॉ. विशाल सिंह यादव एवं संस्था प्रमुख डॉ. अंजू सिंह ने मरीजों को अपने हाथों से पोषण सामग्री प्रदान की। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलन से हुआ, जिसके पश्चात कंचन द्वारा सरस्वती वंदना और स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का संचालन सत्यजीत मौर्य ने किया।
तीसरी और दूसरी बार वितरित हुआ पोषाहार
प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत जनवरी में गोद लिए गए 58 मरीजों को तीसरी बार और फरवरी में गोद लिए गए 53 मरीजों को दूसरी बार पोषाहार प्रदान किया गया।
डीटीओ ने दी टीबी जागरूकता की जानकारी
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ. विशाल सिंह यादव ने बताया कि जनपद में अब तक 298 ग्राम पंचायतों को टीबी मुक्त घोषित किया जा चुका है। इस वर्ष जिले में 6.70 लाख लोगों की जांच का लक्ष्य निर्धारित है, जिसमें से 9818 टीबी मरीजों की खोज का लक्ष्य है।
उन्होंने उपस्थित लोगों से अपने-अपने गांव को टीबी मुक्त बनाने की अपील की और संस्था के निरंतर सेवा कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि गर्मी और लू के इस मौसम में टीबी मरीजों को डिहाइड्रेशन से बचाव हेतु भरपूर पानी पीने, मौसमी फल खाने और धूप से बचने की सलाह दी। साथ ही गर्मी जनित बीमारियों के लक्षणों और बचाव के तरीकों के बारे में भी जानकारी दी।
स्वास्थ्य जांच में मरीजों के वजन में सुधार
कार्यक्रम के दौरान गोद लिए गए सभी टीबी मरीजों का वजन और शुगर की नि:शुल्क जांच की गई। वजन जांच में कई मरीजों के स्वास्थ्य में सुधार दर्ज किया गया।
सरकारी योजनाओं की दी जानकारी
जिला कार्यक्रम समन्वयक सलिल यादव ने एनटीईपी (राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम) के अंतर्गत सरकार द्वारा टीबी मरीजों के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं और सुविधाओं के बारे में जानकारी दी।
संस्था प्रमुख ने स्वास्थ्य जागरूकता पर दिया जोर
संस्था प्रमुख डॉ. अंजू सिंह ने कहा कि गर्मी के मौसम में वायु प्रदूषण और एलर्जी के खतरे बढ़ जाते हैं, जिससे फेफड़ों में सूजन और सांस संबंधी रोगों की आशंका रहती है। उन्होंने फेफड़ों की देखभाल और संक्रमण से बचाव हेतु सावधानियां बरतने का आह्वान किया। साथ ही मलेरिया जैसी मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए मच्छरदानी के प्रयोग, पूरी बांह के कपड़े पहनने और घर के आसपास जलभराव न होने देने की सलाह दी।
उपस्थित गणमान्य और मरीजों की सहभागिता
कार्यक्रम में अजय तिवारी, सीएल निगम, नितिन, लालमणि मिश्रा, नेहा सिंह, मंजू सिंह, सौम्या सिंह, सत्यजीत मौर्य, जबीं, सद्दाम सहित गोद लिए गए सभी टीबी मरीज उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में संस्था के सदस्यों का विशेष योगदान रहा।