Jaunpur news दोषियों के खिलाफ शख्स से शख्स कार्रवाई करे सरकार : अरविंद पटेल

दोषियों के खिलाफ शख्स से शख्स कार्रवाई करे सरकार : अरविंद पटेल
– हेमंत पटेल हत्याकांड को लेकर सरदार सेना ने राज्यपाल को सौंपा छह सूत्रीय ज्ञापन
Jaunpur news जौनपुर। जिला मुख्यालय पर सरदार सेना के जिलाध्यक्ष अरविंद कुमार पटेल के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल को संबोधित छह सूत्रीय मांगों वाला ज्ञापन अतिरिक्त मजिस्ट्रेट शैलेन्द्र सिंह को सौंपा। इस दौरान अरविंद पटेल ने बताया कि मंगलवार को वाराणसी में एक जघन्य एवं नृशंस घटना के तहत ज्ञानदीप इंग्लिश स्कूल, नटिनियादाई, वाराणसी के 12वीं कक्षा के छात्र हेमंत कुमार पटेल की हत्या कर दी गई।
उन्होंने बताया कि स्कूल संचालक राज विजेंद्र सिंह उर्फ रवि सिंह ने हेमंत को फोन कर स्कूल बुलाया था। रवि सिंह ने उसके दो मित्रों, शशांक और किशन के माध्यम से हेमंत को घर से स्कूल बुलवाया। वहां से तीनों रवि सिंह के घर स्थित एक गाड़ी गैराज के कमरे में गए, जहां रवि सिंह ने शशांक के सामने हेमंत के कनपटी पर अपनी लाइसेंसी पिस्टल सटाकर गोली मार दी। गंभीर रूप से घायल हेमंत को बीएचयू ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जिलाध्यक्ष ने बताया कि काफी मशक्कत के बाद शिवपुर, वाराणसी थाने में एफआईआर दर्ज हो सकी। अब तक केवल मुख्य अभियुक्त रवि सिंह की गिरफ्तारी हुई है। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी अभी तक नहीं हो सकी है। उन्होंने मांग की कि दोषियों के खिलाफ तत्काल “शख्स से शख्स” दंडात्मक कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
सरदार सेना ने ज्ञापन में निम्नलिखित मांगे रखीं:
- सभी दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी कर कठोर कार्रवाई की जाए।
- आरोपितों के मकानों पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जाए।
- ज्ञानदीप इंग्लिश स्कूल की मान्यता तत्काल रद्द कर स्कूल को ध्वस्त किया जाए।
- पीड़ित परिवार को एक करोड़ रुपये की सहायता राशि तत्काल प्रदान की जाए।
- पीड़ित परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए।
- पीड़ित परिवार को शस्त्र लाइसेंस तत्काल जारी किया जाए।
जिलाध्यक्ष अरविंद पटेल ने चेतावनी दी कि यदि इन मांगों पर शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई, तो समाज के हजारों लोग लखनऊ में मुख्यमंत्री का घेराव करने के लिए बाध्य होंगे।
अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है और आमजन असुरक्षित महसूस कर रहा है। जबकि प्रदेश सरकार अपराधमुक्त प्रदेश के दावे कर रही है, जमीनी हकीकत इसके विपरीत है।
ज्ञापन सौंपने के दौरान हीरालाल विश्वकर्मा, दीपक आर. विश्वकर्मा, रविशंकर यदुवंशी, विपिन पटेल, अमर बहादुर चौहान, राजेश पटेल, तूफैल अहमद, सर्वेश कुमार यादव, राजकुमार सिंह पटेल, पिंटू पटेल, रितिक विश्वकर्मा, प्रतीक सिंह, सरोज कुमार, संदीप गिरी, अमन कुमार, अवधेश मौर्य समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।