October 14, 2025

Jaunpur news वक्फ सुधार जन जागरण अभियान: पारदर्शिता के जरिए गरीब मुस्लिम परिवारों के उत्थान का प्रयास

Share

वक्फ सुधार जन जागरण अभियान: पारदर्शिता के जरिए गरीब मुस्लिम परिवारों के उत्थान का प्रयास

Jaunpur news जलालपुर (जौनपुर)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) जिला मछलीशहर द्वारा शनिवार को क्षेत्र के एक रिसॉर्ट में वक्फ सुधार जन जागरण अभियान के तहत जिला कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा काशी क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप सिंह पटेल रहे।

अपने संबोधन में दिलीप सिंह पटेल ने कहा कि वक्फ संशोधन विधेयक 2025 के प्रावधानों को जन-जन तक पहुंचाना और इसके माध्यम से गरीब मुस्लिम परिवारों को होने वाले लाभ के प्रति जागरूक करना इस अभियान का मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार वक्फ संपत्तियों के प्रबंधन में पारदर्शिता, जवाबदेही और वंचित वर्गों के कल्याण के लिए यह पहल कर रही है।

उन्होंने बताया कि देश में वक्फ बोर्ड के पास लगभग 37.94 लाख एकड़ भूमि है, जिसकी अनुमानित कीमत 10 लाख करोड़ रुपये से अधिक है। यदि इन संपत्तियों का उचित प्रबंधन किया जाए तो प्रतिवर्ष एक लाख करोड़ रुपये की आय संभव है, जबकि वर्तमान में केवल 166 करोड़ रुपये की आय ही हो रही है। उन्होंने जोर देकर कहा कि वक्फ संपत्तियों का सही उपयोग मुस्लिम समुदाय के आर्थिक और सामाजिक उत्थान का मजबूत आधार बन सकता है।

भ्रांतियों का किया खंडन

दिलीप सिंह पटेल ने कहा कि विपक्षी दल, विशेष रूप से कांग्रेस और इंडी गठबंधन, वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर भ्रामक प्रचार कर रहे हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह विधेयक न तो किसी मस्जिद या दरगाह को प्रभावित करता है और न ही किसी समुदाय के अधिकारों को छीनता है। सरकार ने यह भी साफ कर दिया है कि वक्फ संपत्तियों पर बनी मस्जिदों या धार्मिक स्थलों को नहीं छुआ जाएगा। इसके अलावा, विधेयक गैर-मुस्लिम अल्पसंख्यक समुदायों की संपत्तियों के वक्फ के नाम पर अवैध कब्जे को रोकने का भी प्रावधान करता है।

पसमांदा मुस्लिम समुदाय तक पहुंचेगा लाभ

भाजपा कार्यकर्ताओं से आह्वान किया गया कि वे पसमांदा मुस्लिम समुदाय के बीच जाकर विधेयक की वास्तविक जानकारी दें और उन्हें जागरूक करें कि वक्फ संपत्तियों से प्राप्त आय का उपयोग शिक्षा, स्वास्थ्य और आवास जैसी मूलभूत जरूरतों को पूरा करने में किया जाएगा।

कार्यक्रम में रही भारी उपस्थिति

कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा मछलीशहर के जिलाध्यक्ष डॉ. अजय कुमार सिंह ने की। संचालन अभियान के जिला संयोजक नृपेन्द्र सिंह ने किया, जबकि आभार ज्ञापन अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला संयोजक अनीश रहमानी ने व्यक्त किया।

इस अवसर पर सुनील सिंह, मेहीलाल गौतम, संदीप सिंह, अरविंद सिंह, राजेंद्र प्रसाद श्रीवास्तव, मनोज दुबे, बृजनारायण दुबे, बृजेश सिंह, विजय कुमार पटेल, श्रीप्रकाश पांडेय, राकेश शुक्ला, रणविजय सिंह, स्कन्द पटेल, फहमी रिजवी, रमेश यादव, ऊषा किरण, सोनिया गिरी, अनुपमा राय, मीना पटेल, श्यामदत्त दुबे, राजेश सोनकर, जयेश सिंह, कमलेश सिंह, महेंद्र प्रजापति, अखिल प्रताप सिंह, गुरुचरण सोनकर, शिवशंकर गुप्ता, आशीष सरोज, अजीत सोनकर समेत अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष एवं मंडल अभियान टोली के सदस्य उपस्थित रहे।


About Author