Jaunpur news प्रबंध समिति ने सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य को दी विदाई

रिपोर्ट इन्द्रजीत सिंह मौर्य
प्रबंध समिति ने सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य को दी विदाई
विद्यालय की प्रगति के बारे में खुल कर हुई चर्चा
Jaunpur news गौराबादशाहपुर, जौनपुर।
जिले के गौराबादशाहपुर कस्बा स्थित ग्रामोदय इंटर कालेज में शनिवार को विदाई समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें कालेज से सेवानिवृत्त हुये प्रधानाचार्य विनोद कुमार राय को कालेज प्रबंध समिति की तरफ से स्मृति चिन्ह, सम्मान स्वरूप शाल भेंट कर विदाई दी गयी।
विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष सत्यजीत राय
ने कहा कि आप सिर्फ एक समय सीमा से सेवानिवृत हुए हैं । लेकिन विद्यालय की प्रगति और सहयोग में आपके लिए हमेशा जो सम्मान पहले था वह आगे भी बना रहेगा।
उन्होंने भरे मंच से खुलकर कहा कि रिटायर्ड प्रधानाचार्य विनोद राय की अटूट मेहनत और उनकी लगनशीलता की देन रहा कि यह विद्यालय अपने आप में एक ऐतिहासिक विद्यालय बना है।
विद्यालय की व्यवस्था को बेहतर करने के लिए आपने निरंतर शासन स्तर पर दौड़ भाग भी किया है इसे कभी बुलाया नहीं जा सकता।
शिक्षक नेता रमेश सिंह ने कहा कि इस विद्यालय परिवार द्वारा जो सम्मान यहां के शिक्षकों को दिया जाता है वह बहुत कम मिलता है। उन्होंने कहा विदाई का पल ही ऐसा होता है कि जब पुरानी बातें याद आ जाती हैं।
समारोह को संबोधित करने वालों में उपाध्यक्ष राजनरायन राय, प्रबंधक संत प्रसाद राय, नंदलाल राय मुख्य रहे।
इसके पहले विद्यालय के सभी सदस्यों ने अंगवस्त्र देकर और माल्यार्पण कर सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य को विदाई दी। इस अवसर पर नंदलाल राय, सुग्रीव राय, सुरेन्द्र राय, नागेंद्र राय, जगदीश राय आदि मौजूद रहे।