Jaunpur news पुलिस बूथ से बढ़ेगी सुरक्षा, अपराध पर लगेगी लगाम

Share


पुलिस बूथ से बढ़ेगी सुरक्षा, अपराध पर लगेगी लगाम

Jaunpur news जफराबाद। नगर पंचायत कजगांव में शनिवार देर शाम नवनिर्मित पुलिस सहायता बूथ का लोकार्पण एसपी सिटी आयुष श्रीवास्तव (आईपीएस) और सीओ सिटी देवेश सिंह ने फीता काटकर किया।

इस अवसर पर एसपी सिटी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ के निर्देश पर जनपद में विभिन्न स्थानों पर पुलिस सहायता बूथ बनाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि बूथ के निर्माण से क्षेत्र में अपराध पर प्रभावी नियंत्रण रहेगा और आम जनता को त्वरित पुलिस सहायता मिलेगी। थाने की दूरी के कारण होने वाली समस्याएं अब समाप्त होंगी। साथ ही, उन्होंने कम समय में बूथ निर्माण कार्य पूरा करने के लिए सीओ सिटी और थानाध्यक्ष की सराहना भी की।

सीओ सिटी देवेश सिंह ने कहा कि इन बूथों पर पुलिस टीम हमेशा मौजूद रहेगी, जिससे स्थानीय लोगों को काफी सुविधा मिलेगी। थानाध्यक्ष जयप्रकाश यादव ने बताया कि विशेषकर रात के समय पुलिसकर्मी बूथ पर तैनात रहेंगे, जिससे रात्रि में यात्रा करने वाले नागरिक स्वयं को सुरक्षित महसूस करेंगे और अपराधियों में भय बना रहेगा।

लोकार्पण समारोह में चेयरमैन फिरोज खान, हल्का प्रभारी एसआई धनुषधारी पांडेय, अखिलेंद्र सिंह, वीरेंद्र सिंह, रूपेश पांडेय, अबरार शाह सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।


About Author