Jaunpur news जगदीशपुर रेलवे क्रासिंग दो दिन रहेगी बंद, स्लीपर बदले जाएंगे

जगदीशपुर रेलवे क्रासिंग दो दिन रहेगी बंद, स्लीपर बदले जाएंगे
Jaunpur news जफराबाद। जिला मुख्यालय से सटे जगदीशपुर रेलवे क्रासिंग (गेट संख्या-4) को 27 और 28 अप्रैल को दिनभर के लिए बंद किया जाएगा। इस दौरान क्रासिंग पर जर्जर और टूटे स्लीपरों को बदला जाएगा तथा अन्य मरम्मत कार्य भी किया जाएगा।
स्टेशन अधीक्षक सुनील कुमार ने बताया कि वरिष्ठ खंड अभियंता (रेल पथ) के निर्देश पर वार्षिक अनुरक्षण कार्य के तहत यह ब्लॉक लिया गया है। क्रासिंग पर 27 व 28 अप्रैल को सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक मरम्मत कार्य चलेगा। कार्य समाप्ति के बाद रात में ब्लॉक हटा लिया जाएगा।
ब्लॉक के दौरान यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए वाहनों को गेट संख्या-3 (नाथुपुर) के रास्ते निकाला जाएगा। स्टेशन प्रशासन ने पुलिस बल की तैनाती के लिए भी पत्र भेजा है, ताकि मरम्मत कार्य के समय किसी प्रकार के जनाक्रोश से निपटा जा सके। पुलिस को ब्लॉक की सूचना पहले ही दे दी गई है।