Jaunpur news मोटरसाइकिल न मिलने पर पत्नी को मारपीट कर दिया तीन तलाक, पांच लोगों पर केस दर्ज

Share


मोटरसाइकिल न मिलने पर पत्नी को मारपीट कर दिया तीन तलाक, पांच लोगों पर केस दर्ज

Jaunpur news जौनपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र में एक बार फिर दहेज प्रताड़ना और तीन तलाक का मामला सामने आया है। पुलिस अधीक्षक के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने पति सहित पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार, कोतवाली क्षेत्र के सिपाह मोहल्ला निवासी गुल अफ्सा (पुत्री स्व. यासीन) का विवाह 15 जनवरी 2025 को करेपट्टी गांव निवासी अहमद अंसारी (पुत्र रियाज) के साथ हुआ था। विवाह में पीड़िता के परिजनों ने सामर्थ्य के अनुसार दहेज दिया था, लेकिन मोटरसाइकिल न मिलने को लेकर ससुराल पक्ष नाराज था। विदाई में भी टालमटोल की गई, लेकिन लोगों के समझाने पर उसे ससुराल ले जाया गया।

पीड़िता का आरोप है कि विवाह के बाद से ही उसे दहेज में मोटरसाइकिल न मिलने पर प्रताड़ित किया जाने लगा। 13 अप्रैल को ससुराल पक्ष ने उसके साथ मारपीट कर उसका सारा स्त्रीधन छीन लिया। इसके बाद पति अहमद अंसारी ने मायके आकर उसे वहीं तीन बार “तलाक” कहकर तलाक दे दिया और गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी।

पीड़िता का कहना है कि वह कई बार कोतवाली जाकर शिकायत दर्ज कराने की कोशिश करती रही, लेकिन जब पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की तो उसने पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी पति अहमद अंसारी, सास हकीमुन निशा, जेठ सनाउल्लाह, जेठानी सलेहा और ननद सादिया खातून के खिलाफ तीन तलाक अधिनियम, दहेज उत्पीड़न एवं अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।


About Author