बीजेपी निषाद राज गठबंधन प्रत्याशी प्रत्याशी रमेश सिंह के ऊपर आचार संहिता का उल्लंघन का मामले में पुलिस ने किया केस दर्ज
जौनपुर। शाहगंज विधानसभा से भाजपा-निषाद राज पार्टी गठबंधन के प्रत्याशी रमेश सिंह को टिकट मिलते ही उनके ऊपर बवाल आ गया है। शाहगंज कोतवाल ने रमेश सिंह के खिलाफ आर्दश आचार संहिता समेत तीन धाराओं में खुद मुकदमा दर्ज कराया है। कोतवाल सुधीर कुमार ने एफआईआर में लिखवाया है कि सोमवार को मैं अपनी टीम के साथ बड़ागांव के पास बैंक चेकिंग कर रहा था इसी बीच 12 बजकर 45 मिनट पर निषादराज पार्टी के प्रत्याशी रमेश सिंह दस वाहनों के काफिले के साथ हुटर बजाते हुए पहुंचे वहां पर करीब सौ से अधिक लोगो ने उनका स्वागत किया। समर्थक नारेबाजी कर रहे थे और कोविड-19 के नियमों की धज्जियां उड़ाते रहे। उधर वायरल वीडियों में भारी भीड़, ढोल नगाड़ों की थाप पर उन्होंने चुनाव प्रचार किया. चुनाव आयोग की रोक के बावजूद एम्बुलेंस रोक रखी और भीड़ भी जुटाई और ढोल नगाड़े भी बजवाए।