December 25, 2024

टी0डी0इण्टर कॉलेज जौनपुर में कार्मिकों का प्रशिक्षण

Share

जौनपुर विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 को सकुशल संपन्न कराने हेतु टी0डी0इण्टर कॉलेज जौनपुर में कार्मिकों का प्रशिक्षण 07 फरवरी 2022 से दो पालियों में प्रारंभ हुआ। प्रत्येक पाली में कुल 1350 पीठासीन अधिकारी एवं प्रथम मतदान अधिकारी को प्रशिक्षित किया जा रहा है। प्रथम पाली में कुल 20 पीठासीन अधिकारी व प्रथम मतदान अधिकारी अनुपस्थित पाए गए बेसिक शिक्षा विभाग 11, माध्यमिक शिक्षा विभाग 06, लोक निर्माण विभाग 01, होम्योपैथिक विभाग 01, खण्ड विकास अधिकारी करंजाकला 01, द्वितीय पाली में कुल 26 अनुपस्थित पाए गए जिसमें बेसिक शिक्षा विभाग 12, माध्यमिक शिक्षा विभाग 12, लोक निर्माण विभाग 01, आयुर्वेदिक चिकित्सा विभाग 01 है।
  इस प्रकार कुल 2700 मतदान कार्मिको में से 46 कार्मिक अनुपस्थित पाए गए। जिनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई हेतु विभागाध्यक्ष को सूची उपलब्ध करा दी गई है। कुल 29 कमरों में प्रोजेक्टर के माध्यम से कार्मिकों का प्रशिक्षण कराया गया। प्रत्येक कार्मिक को सामान्य जानकारी एवं हैंड टू हैंड ईवीएम मशीन का प्रशिक्षण कमरों में दिलाया गया तथा इसके साथ बाहर मैदान में अतिरिक्त ईवीएम मशीनों के माध्यम से भी हैंड टू हैंड ट्रेनिंग दी गई।

About Author