Jaunpur news विद्यालय के प्रति समर्पण ही विनोद रॉय की खास पहचान, रमेश सिंह

Share

रिपोर्ट इंद्रजीत सिंह मौर्य

विद्यालय के प्रति समर्पण ही विनोद रॉय की खास पहचान, रमेश सिंह

विनोद के संकल्पों से 300 छात्र संख्या से हो गई 2200 के पार

सेवानिवृत्ति प्रिंसिपल के सम्मान में हुआ भव्य समारोह

Jaunpur news गौराबादशाहपुर, जौनपुर।
ग्रामोदय इंटर कॉलेज गौराबादशाहपुर के प्रधानाचार्य विनोद कुमार राय के सेवानिवृत होने पर बुधवार को विद्यालय में भव्य समारोह आयोजित किया गया।
समारोह के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ ठाकुराई गुट के प्रदेश संरक्षक रमेश सिंह ने उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए कहा कि विनोद राय ने इस विद्यालय में जब प्रधानाचार्य के रूप में कार्यभार ग्रहण किया था। उस दौरान छात्र-छात्राओं की संख्या महज 300 थी। विद्यालय के पास भवन, व्यवस्था सब कुछ था लेकिन छात्र संख्या बेहद कम होना एक चिंता का विषय था। उन्होंने छात्र संख्या बढ़ाने के लिए सभी शिक्षक साथियों को पठन-पाठन के तरीके और उसकी जिम्मेदारियां के बारे में बैठक करके निरंतर दिशा निर्देश दिया। आसपास के गांवों में अभिभावकों से जनसंपर्क करके बेटियों को इस विद्यालय में भेजने के लिए प्रेरित किया।
आज उनके कुशल नेतृत्व, सख्त अनुशासन और विद्यालय के प्रति अटूट समर्पण इस कदर रहा कि यह छात्र संख्या आज 2200 पर पहुंच गई है।
शिक्षक नेता रमेश सिंह ने खुले मंच से कहा कि
ऐसे में अब नए प्रधानाचार्य ज्ञान प्रकाश सिंह का यह दायित्व बनता है कि इस छात्र संख्या को पूरी तरह बरकरार रखें।
कार्यक्रम का संचालन कर रहे अरविंद कुमार, प्रवेश राय, पियूष राय, प्रवीण सिंह ने अपने संबोधन में आज के युवा शिक्षक, शिक्षिकाओं और प्रधानाचार्य तक को विनोद राय से सीख लेने की बात कही। उन्होंने कहा कि बदलते दौर में ऐसे प्रधानाचार्य बहुत कम मिलते हैं।
कुछ लोग तो सिर्फ नौकरी के लिए विद्यालय आते हैं और फिर शाम होते ही चले जाते हैं।
यही वजह रही की यहां छात्र संख्या निरंतर बढ़ती ही गई। जो जिले के अन्य विद्यालयों के लिए एक नजीर है।
इसके पहले विद्यालय प्रबंधन और शिक्षक नेता रमेश सिंह की ओर से रिटायर्ड प्रधानाचार्य विनोद राय को स्मृति चिन्ह ,सम्मान स्वरूप शाल और मोमेंटो भेंटकर उन्हें सम्मानित किया।
अपने स्वागत से अभिभूत प्रधानाचार्य विनोद कुमार राय को जब उपस्थित जनों ने दो शब्द कहने के लिए मंच पर बुलाया तो भरे मंच से उनकी आंखों में आंसू छलक पड़े। उन्होंने कहा कि मैं अपने परिवार से बढ़कर इस विद्यालय को सींचने और आगे बढ़ाने में अपना 38 वर्ष का जीवन काल समर्पित कर दिया।
इस मौके पर गुलाब चंद उपाध्याय,
सर्वेश राय , अशोक रॉय, महेश मौर्य, बृजेश राय , प्रवीण सिंह अन्य उपस्थित रहे।

About Author