Jaunpur news पुलिस ने गैर जनपद से भटकी हुई विक्षिप्त हालत में मिली महिला के परिजनो का पता लगाकर किया गया सुपुर्द

Share


जौनपुर

थाना महराजगंज पुलिस द्वारा गैर जनपद से भटकी हुई विक्षिप्त हालत में मिली महिला के परिजनो का पता लगाकर किया गया सुपुर्द।
Jaunpur news पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा जनपद मे अपराध की रोकथाम एवं महिलाओं की सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित कराने सम्बन्धी चलाए जा रहे के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, श्री शैलेन्द्र सिंह के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी बदलापुर जौनपुर, श्री विवेक सिंह के पर्वेक्षण में थाना महराजगंज पुलिस द्वारा गैर जनपद से भटही हुई विक्षिप्त हालत में मिली महिला के बाबत संजीदगी से संज्ञान लेते हुए आस पास के थानो व जनपदो में प्रयास कर उसके परिजनो तक पहुँचाया गया जिस क्रम में ज्ञात हुआ कि संगीता देवी पत्नी धर्मेन्द्र कुमार निवासी उसरौली थाना पट्टी जनपद प्रतापगढ़ है जो विक्षिप्त हालत में दिनांक-14.04.2025 को अपने घर ग्राम उसरौली थाना पट्टी जनपद प्रतापगढ से बिना किसी को बताये भटकते हुए महराजगंज थाना क्षेत्र में आ गयी थी जिसे 112 की पुलिस टीम द्वारा थाना हाजा पर संज्ञानित कराया गया अथक परिश्रम के बाद ज्ञात हुआ कि उक्त महिला धर्मेन्द्र कुमार पुत्र राम खेलावन ग्राम उसरौली थाना पट्टी जनपद प्रतापगढ़ की पत्नी है सूचना देकर धर्मेन्द्र कुमार व उनके अन्य परिजनों थाना हाजा पर उपस्थित आये व संगीता उपरोक्त को अपने परिवार के सदस्यों के रुप में पहचान किये जिनके आधार कार्ड प्राप्त कर पूर्णरुप से पहचान कराकर तस्दीक होने के बाद उनकी सुपुर्दी मे दिया गया।

About Author