Jaunpur news व्यापार के नाम पर महिला का एक लाख 10 हजार हड़पा,मुकदमा दर्ज

Share

व्यापार के नाम पर महिला का एक लाख 10 हजार हड़पा,मुकदमा दर्ज
Jaunpur news जफराबाद।क्षेत्र के नाथूपुर गांव निवासी एक महिला से व्यवसाय के लिए दो लोगो ने एक लाख 10 हजार रुपये हड़प लिया।जब वह पैसा मांगने लगी तो उन्होंने देने से मना कर दिया। महिला ने उन दोनो पर मुकदमा दर्ज कराया है।
क्षेत्र के नाथुपुर गांव निवासी श्यामबहादुर पुत्र लालजी ने आरोप लगाया कि उसकी पत्नी बबिता से सुल्तानपुर जनपद के गोसाईगंज पलिहां गांव निवासी विनोद कुमार तथा सरायख्वाजा क्षेत्र के खानपट्टी निवासी अनिल निषाद पुत्र लालजी निषाद ने व्यापार के लिए तीन बार में कुल 1.10 लाख रुपए अलग-अलग माध्यम से ले लिया।श्याम बहादुर का आरोप है कि उनकी पत्नी बबीता को विश्वास में लेकर कि वे दोनों कुछ बिजनेस शुरू करना चाहते थे।बबिता से कहा कि बिजनेस में जो भी लाभ प्राप्त होगा।वह उसे दे देंगे।बबीता उनके विश्वास में आ गई और उसने आइएमपीएस के माध्यम से 50 हजार विनोद को ट्रांसफर कर दिए। साथ ही जौनपुर दीवानी कचहरी में नोटरी बन वाते समय 10 हजार नगद भी दिया तथा अगले दिन 14 फरवरी 2024 को बबीता ने 50 हजार विनोद के साथी अनिल कुमार खाते में ट्रांसफर किया।
महीनो बीत जाने के बाद भी विनोद कुमार और अनिल कुमार द्वारा ना तो उसकी पत्नी बबीता को कोई लाभ ही प्राप्त कराया गया और ना ही उसके मूल पैसे को लौटाया।तब पुलिस के पास मामला पहुंचा।
प्रभारी निरीक्षक सतीश सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर केस को दर्ज कर लिया गया है। आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है।

About Author