Jaunpur news अम्बेडकर का जीवन दर्शन एवं संदेश पर महाविद्यालय में संगोष्ठी कार्यक्रम का हुआ आयोजन

अम्बेडकर का जीवन दर्शन एवं संदेश पर महाविद्यालय में संगोष्ठी कार्यक्रम का हुआ आयोजन
स्वतंत्रता के अमृत काल में भारत रत्न बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जयंती के 15 दिवसीय उत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत राजा हरपाल सिंह महाविद्यालय सिंगरामऊ में सोमवार को ‘अंबेडकर का जीवन दर्शन और संदेश’ विषय पर एक संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना, स्वागत गीत एवं अतिथियों को अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान करने के साथ हुआ। अंबेडकर जयंती उत्सव के इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित प्रोफेसर धीरेंद्र कुमार पटेल ने अंबेडकर को सामाजिक क्रांति का पुरोधा एवं एक मुक्तिदाता बताते हुए
कहा कि अंबेडकर को पूजने की नहीं वरन् उनके बहुमूल्य विचारों को अपने व्यवहार में अपनाने की जरूरत है। संगोष्ठी कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित प्रोफेसर बृजेंद्र कुमार सिंह ने अपने विचार साझा करते हुए कहा कि अंबेडकर ने सामाजिक रूढ़िवादिता पर प्रहार करते हुए उन समस्त बुराइयों का उन्मूलन करना चाहा है जो व्यक्ति की गरिमा और लोकतांत्रिक चेतना के विरुद्ध है l कार्यक्रम का सफल संचालन राजनीति विज्ञान विभाग के डॉ० गिरीश मणि त्रिपाठी ने किया जबकि विषय परिवर्तन इतिहास विभाग के डॉ० मनोज कुमार सिंह द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर अरुण कुमार सिंह द्वारा सभी आमंत्रित अतिथियों के प्रति हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित किया गया। उक्त अवसर पर कार्यक्रम संयोजक प्रोफेसर जय कुमार मिश्र, डॉ० राजेश कुमार सिंह, डॉ० बृजेश प्रताप सिंह, डॉ० रवीन्द्र कुमार सिंह, डॉ० अंजनी कुमार मिश्र, डॉ० योगेश शर्मा, डॉ० पतिराम राव, डॉ० आनंद कुमार सिंह, डॉ० रमेश यादव, डॉ० सतीश, डॉ० अविनाश सिंह यादव सहित बड़ी संख्या में छात्र एवं छात्राएं मौजूद रहे।