Jaunpur news कुद्दुपुर के वार्ड संख्या 54 की रिकाउंटिंग में सरिता पुनः एक मत से विजयी

Share

सिरकोनी के कुद्दुपुर के वार्ड संख्या 54 की रिकाउंटिंग में सरिता पुनः एक मत से विजयी
Jaunpur news जफराबाद।सिरकोनी ब्लाक के कुद्दुपुर गांव के वार्ड संख्या 54 की रिकाउंटिंग में एक बार पुनः सरिता सिंह पत्नी अवधेश सिंह एक वोट से विजयी हुई।एडीजे प्रथम न्यायालय के निर्देश पर मतों फिर से मंगलवार को पुनः गिनती की गयी। जिसमें वार्ड संख्या 54 कुद्दूपुर में विजयी रही सरिता 228 मत पाकर पुनः एक वोट से विजयी रही। वहीं कोर्ट में याचिका दायर करने वाली उनकी प्रतिद्वन्दी नीतू सिंह को 227 मत इस बार भी मिले। इस दौरान ब्लाक परिसर में भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहे। मतों की गिनती सुबह 10 बजे के बाद शुरू की गयी। और दोपहर के 12 बजकर 30 मिनट तक गिनती पूरी कर ली गयी। मतगणना को सम्पन्न कराने में उपजिलाधिकारी सदर संतबीर सिंह प्रभारी अधिकारी मतगणना और जलालपुर बीडीओ को सहायक प्रभारी अधिकारी मतगणना बनाया गया था।
पुर्नमतगणना से संतुष्ट नही है नीतू सिंह के अभिभावक
मतगणना केन्द्र पर मतों की रिकाउन्टिग करा रहे नीतू सिंह के श्वसुर कमला प्रसाद सिंह मतों की गिनती कर अधिकारियों की गिनती प्रणाली से असन्तुष्ट दिखे। उन्होने कहा कि कोर्ट का बाकायदा निर्देश है कि बूथ संख्या 20,21,22, में पड़े मतों की पूर्नमतगणना की जाये। लेकिन अधिकारियों द्वारा 22 बूथ संख्या में पड़ने वाले पेटी संख्या 7 तक की गणना की गयी। पेटी संख्या 8 की गणना नही की गयी। इसी बात को लेकर वह पूर्व में न्यायालय की शरण में गये थे।

About Author