Jaunpur news राजकीय होम्योपैथिक फार्मासिस्ट सेवा संघ के 10वीं बार जिला अध्यक्ष बने राजेश यादव

राजकीय होम्योपैथिक फार्मासिस्ट सेवा संघ के 10वीं बार जिला अध्यक्ष बने राजेश यादव
Jaunpur news जौनपुर-जिले में उत्तर प्रदेश राजकीय होम्योपैथिक फार्मासिस्ट सेवा संघ का द्विवार्षिक अधिवेशन तड़का रेस्टोरेन्ट में सम्पन्न हुआ। अधिवेशन की अध्यक्षता पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष डॉ अतुल प्रकाश यादव ने किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ प्रदीप सिंह अध्यक्ष राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद जौनपुर रहे। कार्यक्रम के प्रथम चरण में मंच पर उपस्थित विशिष्ट अतिथि डॉ फूलचंद कनौजिया, देवेश कुमार यादव, जयप्रकाश गुप्ता, डॉ रामकृष्ण यादव, रामकृष्ण पाल, अमर बहादुर यादव, जय सिंह, आनंद यादव,अजय सिंह आदि विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों द्वारा अपना उद्बोधन दिया गया। द्वितीय चरण में होम्योपैथिक फार्मासिस्ट संघ के जनपद स्तरीय पदाधिकारियों का निर्विरोध निर्वाचन प्रान्तीय पर्वक्षक उमेश चन्द्र मौर्य, पियूष मिश्रा एवं रामरतन सिंह की देख-रेख में हुआ। द्विवार्षिक चुनाव में लगातार दसवीं बार अध्यक्ष पद पर राजेश कुमार यादव निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए। अन्य पदाधिकारियों में सचिव अनिल कुमार यादव, उपाध्यक्ष दिलीप कुमार सिंह,संगठन मंत्री महेंद्र मौर्य,कोषाध्यक्ष बृजेश कुमार यादव एवं संप्रेक्षक अमित कुमार निर्विरोध निर्वाचित हुए। निर्वाचित पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ डॉ अतुल प्रकाश यादव ने दिलायी। नव निर्वाचित सभी पदाधिकारियों को उपस्थित सदस्यों द्वारा माला फूल के साथ बधाई एवं शुभकामनाएं दी गयी। निर्वाचित कार्यकारिणी के जिला अध्यक्ष राजेश कुमार यादव ने सभी के प्रति आभार एवं कृतज्ञता व्यक्त करते हुए कहा कि जनपद जौनपुर कर्मचारी शिक्षक समन्वय की अद्भूत मिशाल है, हम सभी अपनी एकता एवं संघर्ष के दम पर पुरानी पेंशन बहाली सहित विभिन्न कर्मचारी शिक्षक हित के मुद्दों पर सफलता प्राप्त करेंगे।अधिवेशन में रामलाल पाल, प्रमोद शर्मा,अजय मौर्या, अमर बहादुर यादव, अजय सिंह, आनन्द,जय सिंह यादव, जय प्रकाश गुप्ता, अजीत राय, पिंकी यादव, सुमन देवी,बिकानु राम यादव, नरसिंह मौर्य,दिनेश पाण्डेय, संजय वर्मा सहित तमाम लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन अनिल यादव एवं आनंद यादव ने संयुक्त रूप से किया।