Jaunpur news मोस्ट वांटेड अपराधियों पर पुलिस की नकेल

रिपोर्ट इन्द्रजीत सिंह मौर्य
मोस्ट वांटेड अपराधियों पर पुलिस की नकेल
सरायख्वाजा पुलिस ने किया एक को गिरफ्तार
जौनपुर।
Jaunpur news पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ के निर्देशन पर
जिले की सरायख्वाजा थाना पुलिस ने रविवार को अपराधियों के खिलाफ बड़े पैमाने पर अभियान चलाया।
पुलिस ने पूरे सर्किल के सभी वांटेड और मोस्ट वांटेड अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए नकेल कस दिया है।
साथ ही बाजार में अनावश्यक रूप से देर रात को लगने वाली भीड़ भाड़ पर भी पुलिस की नजर बढ़ गई है।
पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो पहिया, चार पहिया वाहनों से जा रहे कुछ संदिग्ध लोगों को रोककर उनकी तलाशी भी ली।
सरायख्वाजा थानाध्यक्ष विनय प्रकाश सिंह, उपनिरीक्षक ऋषि देव यादव, हेड कांस्टेबल शशि प्रकाश सिंह ,मनीष चौहान के साथ मल्हनीबाजार, कोइरीडीहा, इटौरी, मिहरावां रेलवे स्टेशन, पूर्वांचल विद्यालय समेत दर्जन भर स्थान पर स्थान पर चेकिंग अभियान शुरू किया।
थाना प्रभारी ने बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट के वाहन चला रहे लोगों को रोक कर जागरूक किया । उन्हें यातायात नियमों का पालन करने की बात कही। पुलिस टीम संदिग्ध लोगों की बड़े पैमाने पर चेकिंग कर रही थी । इस दौरान एक वारंटी पुलिस के हाथ लग गया। जिसकी पहचान नौशाद पुत्र रसीद निवासी मल्हनी बाजार थाना सरायख्वाजा के रूप में हुई है।
बॉक्स
शांति भंग में पांच का चालान
शाहगंज।
कोतवाली शाहगंज के प्रभारी निरीक्षक दीपेंद्र नाथ सिंह ने रविवार को पांच लोगों का चालान शांति भंग में किया है।
गिरफ्तार लोगों में महेन्द्र यादव, बृजेश कुमार यादव निवासी हुसेनाबाद, कमलेश राजभर, रोहित राजभर व नीरज राजभर निवासीगण छिड़वाभादी थाना शाहगंज के बताए जाते हैं।