जौनपुर जनपद से सटे सुल्तानपुर की सीमा में बदमाशों ने लूटे सवा दो लाख रुपए

Share

दो लाख बीस हजार रुपये लेकर बैँक जमा करने जा रहा था

खुटहन(जौनपुर )4 फरवरीजनपद की सीमा से सटे सुल्तानपुर जनपद के दसगरपारा स्थित आदित्य पेट्रोल पंप के मालिक से पैसा जमा करने जाते समय बदमाशों ने 2 लाख 20 हजार रूपये छीन कर फरार हो गए। दिनदहाड़े हुई इस घटना से अवाक पुलिस ने घेराबंदी तो की किंतु बदमाश करौदी कला की सड़क से भागते हुए पट्टी नरेंद्रपुर जौनपुर की सीमा होते हुए भागने में सफल हो गए।
सूचना के अनुसार दसगरपारा निवासी अनिल कुमार पुत्र सज्जन प्रसाद की आदित्य किसान सेवा केन्द्र के नाम से जनपद सुल्तानपुर की सीमा पर पेट्रोल पम्प है। शुक्रवार को साढे बारह बजे भतीजे दीपेंद्र के साथ अनिल बाईक से दो लाख बीस हजार रूपये को एक सफेंद पालिथीन में रख कर इंडियन बैक ब्रान्च पट्टी टीपी नगरा सूरापुर में जमा करने जा रहे थे कि सामने से मुँह बाँधे दो लोग सफेद अपाचे बाईक से आये और अनिल कुमार को असलहा दिखाकर बाइक रोकते हुए पैसो से भरी पोलिथिन लेकर जौनपुर की तरफ भाग गए। पीड़ित की सूचना पर थानाध्यक्ष करौदी कला अमरेंद्र बहादुर सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर घेराबंदी किए, किंतु अपाचे सवार बदमाश भाग निकले। पेट्रोल पंप पर छिनैती की सूचना पर सुल्तानपुर पुलिस अधीक्षक डा. विपिन कुमार मिश्र व क्षेत्राधिकारी कादीपुर ने मौके पर पहुंचकर मौका मुआयना करते हुए पीड़ित से जानकारी प्राप्त किए।

About Author