Jaunpur news काली पट्टी बांधकर सरकार के खिलाफ जताएंगे विरोध

काली पट्टी बांधकर सरकार के खिलाफ जताएंगे विरोध
माध्यमिक शिक्षक संघ ने बैठक कर आंदोलन की बनाई रणनीति
जौनपुर।
Jaunpur news उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (नवीन) गुट जिला इकाई के जिलाध्यक्ष राज केशर यादव की अध्यक्षता में बीआरपी इंटर कॉलेज में रविवार को बैठक हुई ।
जिसमें प्रांतीय अध्यक्ष धर्मेंद्र यादव के आह्वान पर विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी सभी शिक्षक कर्मचारी अपनी बाहों पर काली पट्टी बांधकर एक अप्रैल को काला दिवस के रूप में मनाएंगे।
उन्होंने बताया कि जिला इकाई के पदाधिकारियों के नेतृत्व में एनपीएस एवं यूपीएस के साथ ही साथ शिक्षण संस्थाओं में निजीकरण का विरोध करते हुए पुरानी पेंशन बहाल करने और शिक्षकोंके मान सम्मान एवं सेवा सुरक्षा संबंधी मांगे खास हैं।
इस दौरान धारा-12,धारा-18 और धारा-21 को उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग में यथावत रखने सहित तीन सूत्री मांगों का एक ज्ञापन मुख्यमंत्री को संबोधित कर जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद्र को कलेक्ट्रेट में दिया जाएगा।
शिक्षक नेता धर्मेंद्र यादव ने कहा कि अपने हक की खातिर अब हमें आंदोलन को और तेज करना होगा।
बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष राज केशर यादव
ने कहा कि जिला इकाई के सभी पदाधिकारी एवं तहसील के प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र के विद्यालयों में कॉलेज के अध्यक्ष एवं मंत्रियों से सम्पर्क कर सूचित करें।
उन्हें बताएं कि विद्यालय में सभी शिक्षक अपनी बांहों पर काली पट्टी बांधकर एनपीएस और यूपीएस का जोरदार तरीके से विरोध करते हुए एक सभा करेंगे तत्पश्चात ज्ञापन सौंपने के लिए अधिक से अधिक संख्या में अपराह्न एक बजे कलेक्ट्रेट परिसर में अवश्य पहुंचे।
प्रांतीय अध्यक्ष ने शिक्षक पदाधिकारियों को अस्वस्थ करते हुए कहा कि साथियों आपके संघर्ष की बदौलत ही विभिन्न राज्यों में पुरानी पेंशन बहाल हो चुकी है। बस थोड़ा धैर्य और साहस व उत्साह बनाए रखना है । वह दिन दूर नहीं जब पूरे देश में “एक देश-एक विधान, पेंशन होगी एक समान” का नारा सफल होगा।
बैठक में प्रदेश अनिल कनौजिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ चंद्र सेन, संगठनमंत्री डॉ नागेंद्र प्रसाद यादव, उपाध्यक्ष बांकेलाल प्रजापति,राजकुमार, इंद्रेशयादव, सुरेश कुमार शर्मा, घनश्याम, अनिल कुमार यादव, सुजीत प्रजापति, संतोष यादव, संजय श्रीवास्तव, जयप्रकाश यादव अन्य शिक्षक एवं पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।
संचालन जिला कोषाध्यक्ष राज नारायण बिन्द ने किया।