November 5, 2025

Jaunpur news बदलापुर विधानसभा को मिली एक और सौगात

Share

बदलापुर विधानसभा को मिली एक और सौगात

ग्रामीण स्तर पर खेल को मिलेगा बढ़ावा, रमेश चंद मिश्र

जौनपुर।
Jaunpur news बदलापुर के भाजपा विधायक रमेश चंद मिश्र की पहल पर शासन से एक बड़ी सौगात क्षेत्र को मिल गई है । रविवार को अपने कैंप कार्यालय में प्रेसवार्ता में उन्होंने बताया कि जिले के बदलापुर विधानसभा के ग्राम हरिहरपुर में पुराने NH 56 के किनारे रेलवे क्रासिंग के निकट इनडोर खेल स्टेडियम के निर्माण हेतु कुल धनराशि 6 करोड़ 46 लाख के सापेक्ष 3 करोड़ 23 लाख रुपए की प्रथम किस्त जारी हुई है।
उन्होंने इसके लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
के प्रति आभार जाताया । कहा कि प्रदेश के युवाओं के कल्याण व मेधावी खिलाड़ियों को हर जरुरी व्यवस्थाएं उपलब्ध कराने हेतु सरकार लगातार प्रयासरत है।
उत्तर प्रदेश में तहसील स्तर के प्रथम इनडोर स्टेडियम का निर्माण बदलापुर तहसील के ग्राम हरिहरपुर में किया जाएगा।

बदलापुर विधानसभा में खेल स्टेडियम के अभाव में ग्रामीणांचल में किसी प्रकार के अच्छे खेलों का आयोजन नहीं हो पाता था। विधानसभा बदलापुर के हरिहरपुर में ढाई एकड़ भूमि चिह्नित भूमि में इस इनडोर स्टेडियम का निर्माण किया जाएगा।

इनडोर स्टेडियम के निर्माण से ग्रामीण क्षेत्रों में भी खेलकूद को बढ़ावा मिल सकेगा। जिससे बैडमिंटन, वालीबॉल, हैंडबॉल, कुश्ती, बास्केटबाल, कबड्डी, खो- खो, टेबल टेनिस, ताइक्वांडो, जूडो जैसे खेलों को बढ़ावा मिलेगा और समस्त इनडोर खेलो का आयोजन किया जा सकेगा।
साथ ही पवेलियन, बास्केटबाल मैदान, क्रिकेट पिच समेत रनिंग ट्रैक और वाकिंग एरिया भी बनाया जाएगा।
इस स्टेडियम में खिलाड़ियों के लिए कुशल प्रशिक्षक भी मौजूद रहेंगे।
खेल के लिए रिंग, कोर्ट आदि के साथ ही बेहतर प्रकाश की व्यवस्था और साथ ही चेंजिंग रूम और पेयजल के लिए वाटर कूलर आदि की व्यवस्था की जाएगी।
बदलापुर के भाजपा विधायक रमेश चंद की मिश्र की पहल पर शासन से यह सौगात मिलते ही क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर है।

About Author