Jaunpur news कार्यकर्ताओं का सम्मान सबसे ऊपर, डॉ अजय

कार्यकर्ताओं का सम्मान सबसे ऊपर, डॉ अजय
भाजपा जिलाध्यक्ष का गौराबादशाहपुर में जोरदार स्वागत
गौराबादशाहपुर, जौनपुर।
भाजपा के मछलीशहर जिलाध्यक्ष डा. अजय सिंह
ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता संगठन की अहम कड़ी है । किसी भी कार्यकर्ता के मान सम्मान पर कभी आंच नहीं आने दूंगा । उनकी सुरक्षा और सम्मान के खातिर जान लड़ा दूंगा।
वह बीती रात यहां कस्बा में नगर पंचायत अध्यक्ष के आवास पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे।
उन्होंने सभी उपस्थित पदाधिकारी कार्यकर्ताओं को भरोसा दिया कि आप ने मुझे जो जिम्मेदारी सौंपी है । उसका बहुत ही गंभीरता के साथ निर्वहन करुंगा।
इसके पहले उपस्थित भाजपा कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया।
अपने स्वागत के दौरान जिलाध्यक्ष ने कहा कि भाजपा सरकार में देश और प्रदेश का तेजी से विकास हो रहा है।
विकास की इन बातों को गांव-गांव आमजन के बीच जाकर बताने की जरूरत है । जिससे वर्ष 2027 के होने वाले विधानसभा चुनाव में हमें पूर्ण सफलता मिले।
इस मौके पर चेयरमैन प्रतिनिधि दिनेश सोनकर, भाजपा मंडल अध्यक्ष धर्मापुर संतोष मौर्य, पूर्व अध्यक्ष राधेश्याम विश्वकर्मा समेत तमाम कार्यकर्ता उपस्थित रहे।