जलालपुर थाना में पीस कमेटी की बैठक आयोजित, भारी संख्या में पहुंचे लोग

जौनपुर। जलालपुर थाना में नवागत थानाध्यक्ष त्रिवेणी सिंह के नेतृत्व में ईद और नवरात्र के मद्देनजर पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक में क्षेत्र के गणमान्य नागरिक, सामाजिक कार्यकर्ता और विभिन्न समुदायों के लोग भारी संख्या में उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान लोगों ने अपनी-अपनी समस्याओं को खुलकर रखा। अन्जुमन गुलामे मुस्तफा कमेटी के सदस्यों ने जलालपुर के कब्रिस्तान पर जाने वाले रास्ते की समस्या से प्रशासन को अवगत कराया। साथ ही, लोगों ने त्योहारों के दौरान सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने जैसे मुद्दों को भी प्रमुखता से उठाया।
थानाध्यक्ष त्रिवेणी सिंह ने सभी की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना और उनके समाधान का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि प्रशासन शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरी तरह से सतर्क है और सभी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।
सभी समुदायों के लोगों ने आपसी सौहार्द बनाए रखने और प्रशासन को पूर्ण सहयोग देने का संकल्प लिया।बैठक में उपस्थित प्रमुख लोग में
- ग्राम प्रधान महिमापुर – श्रवण कुमार गुप्ता
- ग्राम प्रधान प्रतिनिधि लालपुर – गुरु चरण सोनकर
- ग्राम प्रधान बीबनमऊ – ज्ञानदास मौर्य
- ग्राम प्रधान प्रधानपुर – रामलाल मौर्या
- अन्जुमन गुलामे मुस्तफा कमेटी के अध्यक्ष – मोहम्मद इमरान के साथ कमेटी शकील, दिलशाद, इनाम, मुगेरी, इमामुल हक, रियाज अहमद, मुख्तार, सोहरा सहित अन्य जनप्रतिनिधि और गणमान्य लोग भी बैठक में उपस्थित रहे।