October 14, 2025

इफ़्तार पार्टी से बढ़ता है आपसी भाईचारा – एजाज हाशमी

Share

जौनपुर के जलालपुर: द मर्सी क्लब के प्रांतीय चेयरमैन एजाज अहमद हाशमी ने गंगा-जमुनी तहज़ीब की मिसाल पेश करते हुए अपने आवास पर एक भव्य इफ़्तार पार्टी का आयोजन किया। इस अवसर पर प्रदेश राज्य कर्मचारी संघ के अध्यक्ष डॉ. प्रदीप कुमार सिंह ने सभी रोज़ेदारों पर गुलाब की पंखुड़ियां बरसाईं और इत्र लगाकर उनका स्वागत किया।

डॉ. सिंह ने कहा, “हमारा सौभाग्य है कि हमें इस इफ़्तार समारोह में शामिल होने का अवसर मिला। हिंदू और मुसलमान इस देश की दो आँखों की तरह हैं, और हमें हर समुदाय का सम्मान करना चाहिए।” उन्होंने सभी के साथ मिलकर देश की शांति और सद्भावना के लिए प्रार्थना की और एजाज हाशमी की सामाजिक सेवाओं की सराहना करते हुए उन्हें “अनमोल रत्न” बताया।

इफ़्तार समारोह में उत्तर प्रदेश ग्राम पंचायत अधिकारी संघ के प्रांतीय प्रतिनिधि मोहम्मद साजिद अंसारी ने कहा कि “इफ़्तार पार्टी, होली मिलन समारोह जैसे आयोजन समाज में आपसी सद्भाव और भाईचारे को मजबूत करते हैं।”

आयोजक एजाज अहमद हाशमी ने कहा कि वह हमेशा सभी समुदायों के त्योहारों को पारंपरिक तरीके से मनाने की परंपरा को कायम रखेंगे।

इस अवसर पर अंजुमन गुलामें मुस्तफा अध्यक्ष मो. इमरान, द मर्सी क्लब के प्रांतीय सदस्य रतन लाल मौर्य, मीरु अहमद, डॉ. वंशराज आनंद, शीतला प्रसाद यादव, इकराम, गयासुद्दीन, काजू, भुल्लन भारती, प्रदीप, राजेंद्र, संदीप, मेराज खान, हाफिज आज़ाद सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

About Author