पुलिस ने चोरी की मोटरसाईकिल, एक तमन्चा 32 बोर मय एक कारतूस के साथ एक शातिर अभियुक्त को किया गिरफ्तार
जौनपुर।
थाना मछलीशहर पुलिस ने चोरी की मोटरसाईकिल, एक तमन्चा 32 बोर मय एक कारतूस के साथ एक शातिर अभियुक्त को किया गिरफ्तार-
श्री अजय कुमार साहनी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जौनपुर, द्वारा अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये गये सघन अभियान व आगामी विधानसभा चुनाव 2022 के शांति व्यवस्था के क्रम मे श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) के कुशल निर्देशन तथा श्रीमान क्षेत्राधिकारी मछलीशहर के तथा प्रभारी निरीक्षक मछलीशहर श्री अवनीश कुमार राय कुशल पर्यवेक्षण में उ0नि0 श्री धनन्जय कुमार राय मय हमराही कर्मचारीगण के रात्रिगश्त देखभाल क्षेत्र व चेकिंग संदिग्ध वाहनों / व्यक्तियों के दौरान रामनगर जमालपुर तिराहे से अभियुक्त राहुल यादव पुत्र श्यामबहादुर यादव निवासी जमालपुर घोरहा थाना मछलीशहर जनपद जौनपुर उम्र करीब 32 वर्ष को दिनांक 04.02.2022 समय 03.10 बजे रात्रि गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त की जामा तलाशी से उसके कब्जे से एक चोरी की मोटरसाईकिल हीरो होण्डा सीडी डीलक्स व अवैध तमन्चा 32 बोर मय एक जिन्दा कारतूस 32 बोर बरामद किय़ा गया । जिसके सम्बन्ध में थाना मछलीशहर पर अभियुक्त राहुल यादव उपरोक्त के विरुद्ध क्रमशः मु0अ0सं0 46/22 धारा 411, 414, 419, 420 IPC व मु0अ0सं0 47/22 धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया तथा बाद आवश्यक कार्यवाही अभियुक्त उपरोक्त को मा0 न्याया0 के समक्ष पेश किया जा रहा है ।
नाम पता अभियुक्त-
1. राहुल यादव पुत्र श्यामबहादुर यादव निवासी जमालपुर घोरहा थाना मछलीशहर जनपद जौनपुर।
बरामदगी का विवरण-
1. एक मो0सा0 हीरो होण्डा सीडी डीलक्स चेचिस नं0 07L02F41846 तथा इंजन नं0 07L22E63010
2. एक अवैध तमन्चा व एक जिन्दा कारतूस दोनो 32 बोर
गिरफ्तारी / बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-
1. उ0नि0 श्री धनन्जय कुमार राय, थाना मछलीशहर जौनपुर ।
2.हे0का0 बृजनाथ यादव, हे0का0 संदीप सिंह, कां0 योगेन्द्र कुमार गुप्ता, हो0गा0 प्रेमचन्द्र शर्मा, थाना मछलीशहर जौनपुर ।