Jaunpur news होली के दिन भट्ठा मजदूरों से मारपीट के आरोपी हुए गिरफ्तार

Share

होली के दिन भट्ठा मजदूरों से मारपीट के आरोपी हुए गिरफ्तार
जफराबाद।क्षेत्र के बैजाबाद स्थित भट्ठे के मजदूरों से होली के दिन मारपीट करने के तीन आरोपियों को पुलिस ने बुधवार की देर शाम को गिरफ्तार कर लिया।
ज्ञात हो होली के दिन डीजे लगाकर होली मना रहे मजदूरों से हौज गांव के कुछ युवकों ने विवाद कर लिया।उन लोगो ने मजदूरों को मारा पीटा।उसमें महिलाओं सहित कई मजदूरों का सिर फट गया था।उस घटना की भट्टा प्रबन्धक बृजेश चौहान ने तहरीर देकर आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कराया था।बुधवार की शाम को पुलिस ने आजाद चौहान पुत्र वीरेंद्र चौहान,गुड्डू चौहान पुत्र महेंद्र चौहान पतालु चौहान पुत्र सुरेंद्र चौहान निवासी हौज छावनी को गिरफ्तार कर लिया।इन तीनो का चालान भेज दिया गया।

About Author