Jaunpur news ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक की मौत

Share

Jaunpur news जौनपुर।मक्षली शहर कोतवाली क्षेत्र के राजगढ़ में ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक की मौत हो गई। घटना गुरुवार शाम लगभग 7 बजे की है। गांव के अशोक कुमार बिंद का 17 वर्षीय पुत्र आकेश कुमार बिंद अपने घर से कुछ दूरी पर गया हुआ था। वहां से पैदल अपने घर वापस आ रहा था कि उसी समय पीछे से आ रहे तेज़ रफ़्तार ट्रैक्टर ने उसे कुचल दिया। ट्रैक्टर से कुचलने से आकेश कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी होते ही स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंची गयी। पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

About Author