Jaunpur news ट्रैक्टर से कुचलकर बच्चे की मौत से राजगढ़ में बवाल

Share

ट्रैक्टर से कुचलकर बच्चे की मौत से राजगढ़ में बवाल

पुलिस के खिलाफ नारेबाजी का किया सड़क जाम, फूंका ट्रैक्टर

रिपोर्ट इन्द्रजीत सिंह मौर्य

जौनपुर।

Jaunpur news जिले के मछलीशहर थाना क्षेत्र के राजगढ़ गांव के
पास शुक्रवार को ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आने से 12 वर्षीय एक बच्चे की मौत हो गई । घटना से नाराज ग्रामीणों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सड़क जाम कर ट्रैक्टर फूंक दिया । घंटे भर तक चले इस बवाल को सुलझाने में पुलिस को पसीने छूट गए। फिर काफी समझाने के बाद पुलिस ने बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस की मिली भगत से इलाके में ट्रैक्टर चालक मिट्टी निकाल कर बेलौस तरीके से चला रहे हैं। जिससे आए दिन घटनाएं हो रही है।
उक्त गांव निवासी अशोक कुमार बिन्द का 12 वर्षीय पुत्र अंकेश बिंन्द आज शाम करीब 6 बजे घर से कुछ दूर तारापुर राजगढ़ सड़क के रास्ते खेत में सरसों काट रहे अपने घर वालों के लिए साइकल से नाश्ता पानी लेकर जा रहा था।
राजगढ़ गांव की तरफ पहुंचते ही पीछे से मिट्टी लादकर आ रहे एक ट्रैक्टर की चपेट में वह आ गया।
इस दौरान बच्चे का सिर ट्रैक्टर ट्राली के नीचे आने से पहिया उसके सिर पर चढ़ गया। मौके पर ही बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई।
अचानक हुए इस हादसे को देख खेत में सरसों काट रही महिलाएं चिल्लाते हुए दौड़ी। पीछे दुकान पर से काफी संख्या में ग्रामीण दौड़ते हुए आए। वह चालक को पकड़ना चाहे लेकिन तब तक वह खुद को घिरता देख ट्रैक्टर छोड़ कर खेत के शिवान से सीधे भाग गया।
मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर पुलिस के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन शुरू कर दिया। ग्रामीणों ने ट्रैक्टर में पेट्रोल डाल कर आग लगा दिया। ग्रामीणों की सूचना पर कोतवाली प्रभारी मछलीशहर त्रिवेणी सिंह बड़ी फोर्स तथा अग्निशमन दल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों को समझा बूझाकर किसी तरह से आक्रोश शांत कराया । फिर ट्रैक्टर की आग बुझाई गई।
बताते हैं कि 12 वर्षीय अंकेश तारापुर प्राथमिक विद्यालय में कक्षा पांचवी का छात्र था । तीन बहनों में एकलौता भाई था।
पिता अशोक विंद मजदूरी का काम करते हैं। घटना के बाद से
माता रीना बिन्द का रो रोकर बुरा हाल है।

बॉक्स

ईयर फोन लगाकर चल रहा था ट्रैक्टर
बरईपार।
मछलीशहर थाना क्षेत्र के राजगढ़ गांव में 12 वर्षीय प्रतिभाशाली बच्चों की मौत का मुख्य गुनाहगार ट्रैक्टर चालक है । जो ईयर फोन लगाकर मिट्टी लादने के लिए ट्रैक्टर ट्राली समेत गांव की पगडंडी के रास्ते पर इतनी तेजी से दौड़ा रहा था कि उसे खुद कई लोगों ने आगाह किया था ।
कहा था कि सड़क पर बच्चे टहलते हैं धीमे चलाओ लेकिन वह नहीं माना । कुछ लोगों ने इसकी शिकायत थानाध्यक्ष त्रिवेणी सिंह से भी किया था ।
लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं कि आखिर में एक मेहनतकश गरीब परिवार के घर का चिराग चला गया।

बॉक्स

कार्य प्रणाली को लेकर हमेशा रही चर्चा
बरईपार।
जिले में अपनी तैनाती के दौरान से ही अलग कार्य प्रणाली को लेकर सुर्खियों में रहने वाले त्रिवेणी सिंह मछली शहर थाना में चार्ज लेते ही चर्चा में आ गए हैं। इस बार की चर्चा यह है कि उनके पहुंचते ही क्षेत्र में मिट्टी, बालू रेत की अवैध खुदाई के साथ अन्य गलत कार्यों को पूरी तरह से शह मिल गया है।
उधर घटना के संबंध में पूछने पर कोतवाल प्रभारी त्रिवेणी
सिंह ने बताया कि शव और ट्रैक्टर टाली को कब्जे में ले लिया गया है । अभी तहरीर नही मिली है । यह वहीं पुलिस है जो अमूमन छोटी-मोटी घटनाओं के वर्कआउट के दौरान लंबी चौड़ी बयानबाजी करती है। लेकिन एक बच्चे के दर्दनाक मौत के मामले में वह अभी तक तहरीर का इंतजार कर रही है।
इससे पुलिस की कार्यपाली खुद सवालोँ के घेरे में है।

About Author