Jaunpur news दूध का मिनी टैंकर पलटा, चालक जख्मी

Share

दूध का मिनी टैंकर पलटा, चालक जख्मी

Jaunpur news जौनपुर। जिले के सरायख्वाजा थाना क्षेत्र में लपरी के पास रविवार की शाम दूध का एक मिनी टैंकर पलट गया। यह हादसा बाइक सवार एक युवक को बचाने के चक्कर में हुआ।
बताते हैं कि खेतासराय क़स्बे का एक डेयरी लोडर वाहन यूपी 62 सीटी 4370 का चालक नीरज यादव
रोज की तरह कुहिया से दूध कलेक्ट कर क़स्बे के लिए लौट रहा था । जौनपुर शाहगंज नेशनल हाईवे पर लपरी के पास एक मोटरसाइकिल सवार बचाने के चक्कर वाहन अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराकर पलट गई ।
वाहन पर लदा करीब दो कुन्तल दूध ज़मीन पर गिर गया ।
अचानक हुए इस घटनाक्रम से ग्रामीणों की काफी भीड़ लग गई। ग्रामीणों ने चालक नीरज यादव को एक निजी चिकित्सालय में उपचार कराया। उधर हादसे के बाद बाइक सवार वाहन समेत फरार हो गया।

About Author