Jaunpur news दबंगों गिराई सीमेंट गोदाम की चहा दीवारी, घटनां के 6 दिन बाद केस दर्ज

दबंगों गिराई सीमेंट गोदाम की चहा दीवारी, घटनां के 6 दिन बाद केस दर्ज
जफराबाद।
Jaunpur news थाना क्षेत्र के जगदीशपुर हिसामपुर रिलायंस पेट्रोल पंप के बगल में बनाई गई सीमेंट की गोदाम की चहादीवारी को दबंग द्वारा जेसीबी से गिरा दिया गया ।
गोदाम मालिक की सूचना पर जफराबाद थाना पुलिस ने घटना के 6 दिन बाद दबंग व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है
जौनपुर के चर्चित व्यापारी विशाल इलेक्ट्रॉनिक्स के अधिष्ठाता रमेश बरनवाल की जफराबाद थाना क्षेत्र के जगदीशपुर हिसामपुर रिलायंस पेट्रोल पंप के बगल में एक सीमेंट की गोदाम 15 वर्ष पूर्व से संचालित है। रविवार को रमेश बरनवाल ने जफराबाद थाने में दी हुई तहरीर में आरोप लगाया है कि बीते 11 मार्च को लाइन बाजार थाना क्षेत्र के पी डब्लू डी ऑफिस के बगल निवासी सुधीर सिंह ने बीते 11 मार्च को जेसीबी ले जाकर उनके गोदाम की बाउंड्री वाल को क्षतिग्रस्त कर दिया । बाउंड्री वाल सटाकर रखी हुई अलमारी इत्यादि नुकसान कर दिया। वहां पर नियुक्त कर्मचारी शिव मूरत व दिनेश के मना करने के बाद उन लोगों को गाली गलौज देते हुए जान से मारने की धमकी देकर चले गए ।
प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश यादव का कहना है कि तहरीर के आधार पर केस को दर्ज कर लिया गया है आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है