January 24, 2026

Jaunpur news राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता पहलवान का हुआ जमावड़ा

Share

ज्ञान स्पोर्ट्स एकेडमी द्वारा आयोजित किया गया राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता

कई जनपदों से पहलवान का हुआ जमावड़ा

Jaunpur news, गौराबादशाहपुर क्षेत्र के कबिरुदीनपुर गांव स्थित ज्ञान कुश्ती स्पोर्ट्स एकेडमी में विराट कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्र व दूसरे जनपदों से पुरुष व महिला पहलवानों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि खेल युवा कल्याण राज्य मंत्री गिरीश चंद यादव ने पहलवानों का हाथ मिलाकर कुश्ती प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस मौके पर मंच से उन्होंने घोषणा किया कि बच्चियों के लिए अलग कुश्ती मैट की व्यवस्था करेंगे। विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ सर्जन डॉ लाल बहादुर सिद्धार्थ व वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ डॉ लालजी प्रसाद, भाजपा जिला अध्यक्ष पुष्पराज सिंह व मंत्री के प्रतिनिधि अजय सिंह ने पहलवानों का हौसला बढ़ाया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी ज्ञान प्रकाश सिंह ने करते हुए कहा कि एकेडेमी मे जो भी कमी हैं का उसे वह जल्दी ही पूर्ण करवायेंगे।
आयोजक भाजपा नेत्री मेनका सिँह
व जिला कुश्ती संघ के सचिव विजय बहादुर सोनकर रहे। इस अवसर पर संतोष त्रिपाठी, संतोष सिंह वत्स,ब्रह्मेश शुल्क, पूर्व विधायक बांके लाल सोनकर गोरखपुर के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अरविंद जायसवाल, अरविंद सिंह, कांग्रेस नेता वीकेश उपाध्याय शशि मौर्या माधुरी गुप्ता, वंदना सरकार,अंजू पाठक,अंजना श्रीवास्तव, राखी सिंह,मिलन श्रीवास्तव, विमला श्रीवास्तव, गणमान्य लोग मौजूद रहे।
महिला पहलवान में आस्था आनंद सिंह जो मेनका सिंह की बिटिया है व पुरुष वर्ग में सौरभ यादव पुत्र लालजी यादव जो अपने अपने भार वर्ग मे प्रथम रहे। सुदूर क्षेत्रों से आए हुए बच्चों ने शानदार प्रदर्शन किया जिसमें कोच अशोक सोनकर जो कि ज्ञान कुश्ती एकेडेमी मे सरकार द्वारा नियुक्त कोच हैं निर्णय देकर विजेता की घोषणा की।
कुश्ती में हरियाणा, दिल्ली, वाराणसी, गोरखपुर, गाजीपुर, आजमगढ और अन्य जिलों के बच्चों ने अपना दम ख़म और कौशल दिखाया। आए हुए सभी आगंतुओ का स्वागत व आभार भाजपा नेत्री मेनका सिंह ने किया।

About Author