Jaunpur news जमीनी विवाद में दो पक्षों में मारपीट,पांच गिरफ्तार

जमीनी विवाद में दो पक्षों में मारपीट,पांच गिरफ्तार।
Jaunpur news जफराबाद।क्षेत्र के पिंडरा गांव में जमीनी विवाद को लेकर मंगलवार की शाम को दो पक्ष आमने-सामने हो गए।दोनो पक्षों के लोग लाठी डंडे के साथ मारपीट पर आमादा हो गए।
ऊक्त गांव निवासी विनोद कुमार व रन्नो देवी पत्नी असामी के बीच जमीन का पुराना विवाद चल रहा था।उसी जमीन पर निर्माण को लेकर को दोनों पक्ष से लाठी डंडे निकल गए।किसी द्वारा पुलिस को सूचना मिल गई।तत्काल पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने दोनों पक्ष के घनश्याम निषाद, विनोद कुमार, जीविता देवी, रन्नो देवी व पार्वती को गिरफ्तार कर लिया।
थाना प्रभारी जय प्रकाश यादव ने बताया कि मामले में पांच लोगों को हिरासत में लेकर उनका चालान कर दिया गया है।