Jaunpur news रेलवे ट्रैक के किनारे मिली अज्ञात महिला की लाश

Jaunpur news जौनपुर। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के प्रेमापुर चक लक्ष्मणपुर में स्थित रेलवे ट्रैक के किनारे मिली अज्ञात महिला की लाश की पहचान हो गई है। महिला आजमगढ़ जनपद के गंभीरपुर थाना क्षेत्र के मचहरी गांव निवासी संदीप कुमार की 30 वर्षीय पत्नी सुनीता देवी के रूप में हुई है। घटना का विवरण कुछ इस प्रकार का है कि महिला का पति शुक्रवार को प्रदेश से कमाकर घर वापस लौटा हुआ था। गांव में उसका दो मकान था जिसमें एक पुराना मकान और दूसरा नया मकान बना हुआ था। महिला का नए मकान में जाकर सो गया। महिला उसे जगाने के लिए गई कि वह पुराने घर चलकर खाना खाकर वहीं विश्राम करें। लेकिन उसका पति वही सोना चाहता था। पत्नी ने दोबारा उसे घर चलने को कहा लेकिन उसके पति ने उसे फटकार लगाते हुए वहां से भगा दिया। इसी बात से दुखी होकर वह अपनी मायके मरहटी थाना बरदह गई और वहां से चल पड़ी ऐसा ससुराल पक्ष का कथन है। दूसरे दिन शनिवार को तड़के रेलवे ट्रैक के किनारे संदिग्ध परिस्थितियों में इसकी लाश गौरा बादशाहपुर पुलिस को मिली। आज इसकी पहचान होते ही पुलिस ने मौत का सही कारण जानने के लिए लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल यह मामला अभी भी चर्चा का विषय बना हुआ है की महिला की हत्या हुई है या उसने आत्महत्या किया है इस संबंध में मायके पक्ष के लोग कुछ बोलने से इन्कार कर दिया है।