Jaunpur news कार की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत

Share

जौनपुर। बदलापुर थाना क्षेत्र के ग्राम उसरा बाजार के पास कार की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत हो गई। इसी थाना क्षेत्र के सरोखनपुर गांव निवासी मनोज कुमार पुत्र साहब लाल रविवार रात्रि लगभग 9 बजे अपनी बाइक से अपने मौसी के घर जा रहा था। जब यह उसरा बाजार से निकल रहा था कि उसी समय एक अज्ञात कार की चपेट में आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। दुर्घटना में मौत होने के बाद पूरे परिवार में कोहराम मच गया है और बड़ी संख्या में ग्रामवासी उसके घर पहुंच कर दुख व्यक्त कर रहे हैं।

About Author