Jaunpur news शिक्षक पर जानलेवा हमले से संगठन में आक्रोश

Share

शिक्षक पर जानलेवा हमले से संगठन में आक्रोश

एसपी से मिलेगा जल्द ही प्रतिनिधि मंडल

Jaunpur news जौनपुर। जिले के बक्शा थाना क्षेत्र कुल्हनामऊ में स्थित हरिहर सिंह पब्लिक स्कूल सामने सनबीम स्कूल के अध्यापक परवेज अहमद सिद्दीकी के ऊपर किए गए जानलेवा हमले से शिक्षक संगठनों में खासा आक्रोश है। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष अरविंद शुक्ला ने कहा कि वह इस मामले में बहुत जल्द पुलिस अधीक्षक से मिलकर हमले में शामिल लोगों की गिरफ्तारी की मांग उठाएंगे।
क्योंकि जिस प्रकार से जिले में शिक्षकों के ऊपर आए दिन हमले हो रहे हैं वह बहुत ही निंदनीय कार्य है। उन्होंने सवाल किया कि शिक्षक साथियों की सुरक्षा जब तक सुनिश्चित नहीं की जाएगी तो वह आखिर अपनी जिम्मेदारी कैसे निभाएगा।
मालूम हो कि शिक्षक परवेज सिद्दिकी शनिवार को स्कूल की छुट्टी होने के बाद अपनी बाइक से घर जा रहे थे ।
तभी दो बाइक पर सवार होकर आए अज्ञात बदमाशों ने उन पर हमला कर दिया।
बदमाशों ने हमला करके उनको बुरी तरह जख्मी कर दिया। उसी समय पीछे से आ रहे तमाम शिक्षक एवं शिक्षिका परवेज़ को घायल स्थिति में देखकर उनका बचाव करने हेतु सबसे पहले शिवाय अस्पताल नईगंज ले गये। जहां उनकी हालत बहुत गम्भीर बतायी गयी। 
घटना की जानकारी मिलते ही विद्यालय के प्रिंसिपल मोनिका सिंह, डायरेक्टर शोभा सिंह एवं जफराबाद के पूर्व भाजपा विधायक डा. हरेन्द्र सिंह मोके पर पहुंच कर घायल का उपचार कराये।
बक्सा थाना पुलिस ने इस संबंध में बताया कि मामले की जांच बेहद ही गंभीरता से की जा रही है। दोषी जल्द पकड़े जाएंगे।

About Author