Jaunpur news नई शिक्षा नीति के तहत चार राज्यों में पढ़ाई जा रही हैं अर्थशास्त्र की पुस्तकें

Share

नई शिक्षा नीति के तहत चार राज्यों में पढ़ाई जा रही हैं अर्थशास्त्र की पुस्तकें

Jaunpur news जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, में व्यावसायिक अर्थशास्त्र विषय के शोधार्थी राकेश कुमार उपाध्याय की मौखिक परीक्षा के दौरान अर्थशास्त्र के विशेषज्ञ प्रो. जय प्रकाश मित्तल ने नई शिक्षा नीति के तहत अर्थशास्त्र की पुस्तकों के प्रभाव पर महत्वपूर्ण जानकारी दी।

प्रो. मित्तल ने बताया कि उनके द्वारा लिखित सभी सेमेस्टर की पुस्तकें अब उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और मध्य प्रदेश के कई विश्वविद्यालयों में पढ़ाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति के अंतर्गत इन पुस्तकों को पाठ्यक्रम में शामिल किया गया है, जिससे छात्रों को अद्यतन और व्यवहारिक ज्ञान मिल सके।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कर्मचारी नेता डॉ. दिलगीर हसन ने बताया कि प्रो. जय प्रकाश मित्तल अब तक अर्थशास्त्र विषय पर 51 पुस्तकें लिख चुके हैं। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि वर्तमान में उत्तर प्रदेश में व्यावसायिक अर्थशास्त्र विषय की केवल एक पुस्तक मान्यता प्राप्त है, जो ‘जेठे पीठ मित्रा जी पी एम ए’ पाठ्यक्रम में पढ़ाई जा रही है।

अर्थशास्त्र के क्षेत्र में किए जा रहे इन शैक्षणिक प्रयासों से छात्रों को नई शिक्षा नीति के अनुरूप आधुनिक ज्ञान प्राप्त होगा और वे प्रतिस्पर्धी माहौल में अधिक सक्षम बन सकेंगे।

About Author